3 ऑलराउंडर जो Pro Kabaddi League के 11वें सीजन के ऑक्शन में सबसे महंगे खरीदे गए

top 3 most expensive all rounder in pro kabaddi league season 11 pkl auction
Pro Kabaddi League के सबसे महंगे ऑलराउंडर (Photo Credit: X/@Telugu_Titans)

Most Expensive Allrounder in PKL 11 Auction: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन की नीलामी प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है और ऐसे में सभी टीमों ने अपने खिलाड़ियों का चयन कर लिया है। जाहिर तौर पर खिलाड़ियों के लिहाज से PKL के इतिहास का सबसे शानदार आयोजन रहा, क्योंकि दो दिनों तक जारी इस सीजन 11 के ऑक्शन में कुल 8 खिलाड़ी करोड़पति बन गए।

Ad

इनमें रेडर सचिन तंवर को तमिल थलाइवाज ने सर्वाधिक 2 करोड़ 15 लाख रुपये में खरीदा। इस दौरान डिफेंडर्स और रेडर्स के अलावा ऑलराउंडर खिलाड़ियों पर भी टीमों ने जमकर पैसा बहाया।ऑक्शन में शामिल सभी टीमों ने अपने ऑलराउंडर खेमे को मजबूत करने के लिए कई बड़े खिलाड़ियों पर दांव खेला। ऐसे में हम आपको उन ऑलराउंडर खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके ऊपर टीमों ने सबसे ज्यादा पैसे लगाए हैं।

#) Pro Kabaddi League के 11वें सीजन में यूपी योद्धाज के लिए खेलेंगे भरत हूडा (1.30 करोड़)

PKL 10 में बेंगलुरु बुल्स के लिए खेलने वाले भरत हूडा ने कुल 18 मैच खेलते हुए 109 प्वाइंट हासिल किए थे, जिसमें उनका रेड और टैकल दोनों का स्ट्राइक रेट 50 प्रतिशत के करीब रहा था। वो ज्यादा प्रभावित नहीं कर पाए थे और इसी वजह से बुल्स ने उन्हें रिलीज कर दिया। वो ऑक्शन का हिस्सा बने, जहां भरत को यूपी योद्धाज ने 1 करोड़ 30 लाख रुपये में खरीदा है। भरत के ऊपर यूपी में परदीप नरवाल की कमी को पूरा करने की जिम्मेदारी होगी।

Ad

#) Pro Kabaddi League में एक बार फिर तेलुगु टाइटंस के लिए खेलेंगे पवन सेहरावत (1.725 करोड़)

Pro Kabaddi League ऑक्शन में खरीदे गए सबसे महंगे ऑलराउंडर की लिस्ट में दूसरा नाम भारत के स्टार खिलाड़ी पवन सेहरावत का है। इस दौरान ऑक्शन में FBM कार्ड का इस्तेमाल करते हुए तेलुगु टाइटंस ने अपने पूर्व कप्तान को 1.725 करोड़ रुपये में खरीदा। बता दें कि, पवन सेहरावत PKL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं, जिन्हें पिछले सीजन में तेलुगु टाइटंस ने ही 2.605 करोड़ रुपये में खरीदा था। पवन इस बार जरूर टाइटंस के टाइटल के सूखे को खत्म करना चाहेंगे।

Ad

#) Pro Kabaddi League में नई टीम के लिए खेलेंगे मोहम्मदरेज़ा शादलू (2.07 करोड़)

ईरानी ऑलराउंडर खिलाड़ी मोहम्मदरेज़ा शादलू के लिए Pro Kabaddi League ऑक्शन में जबरदस्त बिडिंग वॉर देखने को मिली। अंत में उन्हें हरियाणा स्टीलर्स ने 2 करोड़ 7 लाख रुपये की भारी भरकम कीमत में हासिल किया। बता दें कि, शादलू PKL के पिछले सीजन में पुनेरी पलटन के लिए खेले थे और उन्होंने टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई। स्टीलर्स इस बार भी शादलू पिछले सीजन जैसे प्रदर्शन की उम्मीद करेंगे।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications