Most Expensive Buys for Puneri Paltan in PKL 11 Auction: प्रो कबड्डी लीग (Pro kabaddi League) सीजन-11 की नीलामी से पहले गत-विजेता पुनेरी पलटन ने ऑलराउंडर असलम इनामदार, रेडर आकाश शिंदे और मोहित गोयत समेत पिछले सीजन बेहतर प्रदर्शन करने वाले कई खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया था। इस दौरान PKL 11 नीलामी में पुनेरी पलटन ने मुख्य रूप से एक रेडर और दो डिफेंडर पर बड़ी बोली लगाई है। पुनेरी पलटन ने इस बार नई रणनीति के तहत युवा खिलाड़ियों पर बड़ा दांव खेला है।Pro Kabaddi League के सीजन-11 ऑक्शन में पुनेरी पलटन के तीन सबसे महंगे खिलाड़ी3. पुनेरी पलटन के लिए अपना डेब्यू करेंगे मोहम्मद अमान (16.2 लाख)उत्तर प्रदेश कबड्डी लीग में लखनऊ लायंस के लिए खेलते शानदार प्रदर्शन करने वाले युवा डिफेंडर मोहम्मद अमान को पुनेरी पलटन ने Pro Kabaddi League 11 नीलामी में 16.2 लाख रुपए में खरीदा है। ऐसे में पुनेरी पलटन के लिए पीकेएल जैसे बड़े मंच पर खेलते हुए मोहम्मद अमान कितना प्रभावित कर पाते हैं, यह देखना अहम होगा। View this post on Instagram Instagram Post2. पुनेरी पलटन ने मोहित को 20 लाख रुपए में खरीदाडिफेंटर मोहित Pro Kabaddi League सीजन-11 में पुनेरी पलटन के लिए खेलते नजर आएंगे। इस दौरान आयोजित नीलामी में पुनेरी पलटन ने उन्हें 20 लाख रूपए की बोली पर खरीदा है। लेफ्ट कॉर्नर डिफेंस के माहिर खिलाड़ी मोहित के कंधों पर पुनेरी पलटन के डिफेंस का भार होगा। बीते सीजन हरियाणा स्टीलर्स की ओर खेलते हुए मोहित ने सभी को खासा प्रभावित किया था। हालांकि, वह पुनेरी पलटन की डिफेंस को कितनी मजबूती दे पाते हैं, यह देखने वाली बात होगी। View this post on Instagram Instagram Post1. PKL 11 नीलामी में पुनेरी पलटन ने वी अजीत कुमार पर खेला बड़ा दांव (66 लाख) PKL सीजन-10 में जयपुर पिंक पैंथर्स का हिस्सा रहे रेडर वी अजीत कुमार ने 19 मैचों में 82 प्वाइंट हासिल किए थे। पुनेरी पलटन ने सीजन-11 की नीलामी में अजीत को 66 लाख रुपए में खरीदा है। बतौर रेडर अजीत का अबतक का प्रदर्शन शानदार रहा है और इसी के चलते पुनेरी पलटन ने रेडर पर भरोसा जताते हुए बड़ा निवेश किया है। ऐसे में असलम इनामदार और मोहित गोयत के साथ अजीत वी कुमार की रेडर तिकड़ी संभवत: कमाल कर सकती है। View this post on Instagram Instagram Post