PKL teams can target Pardeep Narwal Auction: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन के ऑक्शन का हिस्सा परदीप नरवाल (Pardeep Narwal) होने वाले हैं। डुबकी किंग को PKL 11 के लिए यूपी योद्धाज द्वारा रिटेन नहीं किया गया है और सीजन 9 के बाद यह पहला मौका होगा जब परदीप ऑक्शन का हिस्सा होंगे।इससे पहले यूपी योद्धाज ने सीजन 8 में परदीप नरवाल को 1.65 करोड़ रुपये में खरीदा था और फिर सीजन 9 में FBM कार्ड का इस्तेमाल करते हुए उन्हें अपनी टीम में शामिल किया था। यूपी योद्धाज के साथ परदीप का जैसा सीजन गया था उसे देखते हुए उनका नई टीम में जाना तय माना जा रहा है। इसी वजह से हम ऐसी टीमों के बारे में बात करने वाले हैं जो ऑक्शन में परदीप को खरीद सकती हैं।#3) Pro Kabaddi League में एक बार फिर पटना पाइरेट्स के लिए खेलेंगे परदीप नरवाल? View this post on Instagram Instagram Postपरदीप नरवाल ने Pro Kabaddi League में अपना सबसे ज्यादा नाम पटना पाइरेट्स के लिए खेलते हुए ही बनाया था। वो सीजन 3 से लेकर 7वें सीजन तक पटना के लिए खेले थे। इस बीच उन्होंने पटना को तीन बार चैंपियन (तीसरे, चौथे और 5वें) बनाने में अहम भूमिका भी निभाई। इसके अलावा वो पाइरेट्स के लिए खेलते हुए बेस्ट रेडर और MVP बनने में भी कामयाब हुए थे।पटना पाइरेट्स ने PKL 11 के लिए सचिन तंवर और मंजीत दहिया के रूप में मुख्य रेडर्स को रिलीज कर दिया है। इस स्थिति में उन्हें मुख्य रेडर की तलाश होने वाली है और उनकी नज़र डुबकी किंग के ऊपर हो सकती है। परदीप अभी भी बतौर लीड रेडर बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं और उनके जुड़ने से टीम को काफी ज्यादा मजबूती मिलेगी। फैंस के लिए भी इससे खुशी की बात कुछ और नहीं हो सकती।#2) Pro Kabaddi League में पहली बार तेलुगु टाइटंस के लिए खेलेंगे परदीप नरवाल? View this post on Instagram Instagram Postतेलुगु टाइटंस ने पवन सेहरावत को PKL 11 के लिए रिटेन नहीं किया है और इस समय उन्हें भी मुख्य रेडर की तलाश है। टाइटंस का ऑक्शन में स्टार खिलाड़ियों को खरीदने का इतिहास रहा है। इससे पहले राहुल चौधरी और पवन सेहरावत जैसे स्टार खिलाड़ी टीम का हिस्सा रह चुके हैं। इसी वजह से परदीप नरवाल भी उनकी विशलिस्ट में हो सकते हैं।परदीप नरवाल के जुुड़ने से तेलुगु टाइटंस को मजबूती मिलेगी और परदीप नरवाल का अनुभव टीम के काम आ सकता है। इसके अलावा परदीप उन्हें कम कीमत में भी मिल सकते हैं और उनके आसपास वो संतुलित टीम बना सकते हैं।#1) Pro Kabaddi League में एक बार फिर बेंगलुरु बुल्स में होगी परदीप नरवाल की वापसी? View this post on Instagram Instagram Postपरदीप नरवाल ने अपने Pro Kabaddi League करियर की शुरुआत बेंगलुरु बुल्स के लिए खेलते हुए ही की थी। सीजन 2 में परदीप ने बुल्स के लिए डेब्यू किया, लेकिन उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले थे। इसके बाद से वो अभी तक बुल्स के लिए नहीं खेले हैं। हालांकि, PKL 11 में एक बार फिर परदीप की वापसी बुल्स में हो सकती है।बेंगलुरु बुल्स के रेडर्स का प्रदर्शन पिछले सीजन खराब रहा था और इसी वजह से उन्होंने विकास कंडोला, नीरज नरवाल, भरत हूडा जैसे रेडर्स को रिलीज कर दिया है। उनके पास युवा रेडर्स तो हैं, लेकिन उनका साथ देने के लिए एक अनुभवी रेडर की जरूरत होने वाली है। परदीप नरवाल वो कमी पूरी कर सकते हैं और इसके साथ ही रणधीर सेहरावत को खिलाड़ियों से उनका बेस्ट निकालना आता है। बेंगलुरु बुल्स के लिए खेलते हुए परदीप अपने करियर को नया मोड़ दे सकते हैं।