Players can captain U Mumba PKL 11: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन का रोमांच 18 अक्टूबर से शुरु होने जा रहा है। ऐसे में PKL 11 ऑक्शन के दौरान यू मुम्बा फ्रैंचाइजी ने अपने टीम में कई नए और अनुभवी खिलाड़ियों को जोड़ा है। इस दौरान Pro Kabaddi League 11 के मद्देनजर यू मुम्बा का पूरा ध्यान अपने शुरुआती तीन सीजन के प्रदर्शन को दोहराने पर होगा। बता दें कि, PKL के शुरुआती तीन सीजन में यू मुम्बा लगाातर फाइनल तक पहुंचने में कामयाब हुई थी। इस बीच एक बार उन्होंने टाइटल भी जीता है। दूसरे सीजन की चैंपियन टीम ने अपने पुराने कप्तान सुरिंदर सिंह को रिलीज कर दिया है और ऐसे में उन्हें नए कप्तान की जरूरत होने वाली है। इस आर्टिकल में हम उन्हीं खिलाड़ियों के बारे में बात करेंगे जोकि यू मुम्बा की कप्तानी कर सकते हैं।जानें कौन हो सकता है Pro Kabaddi League 11 में यू मुम्बा का कप्तान?3. परवेश भैंसवालकवर डिफेंडर परवेश भैंसवाल बीते PKL 10 में तेलुगु टाइटंस के लिए खेलते नजर आए थे। हालांकि, इस दौरान उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। परवेश ने PKL 6 में गुजरात जायंट्स के लिए खेलते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था और 25 मैचों में कुल 86 प्वाइंट हासिल किए थे। Pro Kabaddi League के अपने करियर में परवेश ने कुल 137 मैच खेलते हुए 310 टैकल प्वाइंट हासिल किए हैं। परवेश के पास भी अनुभव की कमी नहीं है और मौका मिलने पर वो कप्तानी का भार संभाल सकते हैं और यू मुम्बा उन्हें यह जिम्मेदारी दे सकती है।2. रिंकूराइट कॉर्नर डिफेंडर रिंकू ने Pro Kabaddi League सीजन-8 में यू मुम्बा टीम से अपना डेब्यू किया था और वह तभी से लगातार इस टीम का हिस्सा हैं। रिंकू ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया और वो टीम के अहम हिस्सा बन चुके हैं। रिंकू पिछले सीजन टीम के उपकप्तान थे और ऐसे में इन्हीं कारणों के चलते यू मुम्बा रिंकू को अपना नया कप्तान बना सकती है। रिंकू ने अबतक के अपने PKL करियर में कुल 50 मुकाबले खेलते हुए 147 टैकल प्वाइंट हासिल किए हैं। View this post on Instagram Instagram Post1. सुनील कुमारअनुभवी डिफेंडर सुनील कुमार ने बतौर कप्तान Pro Kabaddi League सीजन-9 में जयपुर पिंक पैंथर्स को खिताबी जीत दिलाई थी। इसके साथ ही बीते सीजन भी सुनील की कप्तानी में जयपुर पिंक पैंथर्स ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। PKL 11 के लिए मुंबई ने सुनील पर भरोसा जताया और उनके ऊपर एक करोड़ से ऊपर की बोली लगाई। सुनील अपने करियर में कुल 137 मुकाबले खेलते हुए 336 टैकल प्वाइंट हासिल किए हैं। सुनील के अनुभव और बतौर कप्तान उनके ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए वो यू मुम्बा की कप्तानी करने के लिए सबसे बेहतर विकल्प दिखाई दे रहे हैं। View this post on Instagram Instagram Post