3 खिलाड़ी जो PKL 11 में असलम ईनामदार को पुनेरी पलटन की स्टार्टिंग सेवन में कर सकते हैं रिप्लेस

असलम ईनामदार टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं (Photo Credit - Instagram/aslaminamdar_official_333)
असलम ईनामदार टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं (Photo Credit - Instagram/aslaminamdar_official_333)

3 Players Could Replace Aslam Inamdar In Playing 7 : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन (PKL 11) में शानदार प्रदर्शन कर रही पुनेरी पलटन की टीम को तगड़ा झटका लगा है। टीम के कप्तान असलम ईनामदार इंजरी की वजह से पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं। असलम ईनामदार को घुटने में चोट लगी है और इससे वो फिट नहीं हो पाए और इसी वजह से उन्हें पूरे सीजन से बाहर होना पड़ा है।

Ad

असलम ईनामदार के बाहर होने के बावजूद पुनेरी पलटन में विकल्पों की कमी नहीं है। उनके पास कई सारे युवा रेडर हैं जो प्लेइंग सेवन में उन्हें रिटेन कर सकते हैं।

आइए हम आपको बताते हैं कि वो कौन-कौन से रेडर हैं जो PKL 11 में प्लेइंग सेवन में असलम ईनामदार को रिप्लेस कर सकते हैं।

Ad

3.आदित्य शिंदे

युवा रेडर आदित्य शिंदे प्लेइंग सेवन में असलम ईनामदार के एक विकल्प हो सकते हैं। उन्हें इस सीजन अभी तक एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला है। हालांकि अब असलम ईनामदार के बाहर होने के बाद उन्हें नियमित मौके मिल सकते हैं। एक युवा रेडर के तौर पर बेहतरीन तरीके से पुनेरी पलटन की टीम इस्तेमाल कर सकती है।

2.आकाश शिंदे

आकाश शिंदे भी पुनेरी पलटन के बेहतरीन रेडर्स में से एक हैं। उन्हें इस सीजन ज्यादातर सब्सीट्यूट के तौर पर ही प्रयोग किया गया है लेकिन अब असलम ईनामदार के बाहर होने के बाद उन्हें प्लेइंग सेवन में भी जगह मिल सकती है। आकाश शिंदे ने अभी तक 6 मैच में 26 पॉइंट्स हासिल किए हैं। लेकिन अगर उनको ज्यादा मौके मिलें तो फिर वो इससे ज्यादा बेहतर कर सकते हैं।

1.वी अजीत कुमार

पुनेरी पलटन की स्टार्टिंग सेवन में असलम ईनामदार की जगह लेने के लिए वी अजीत कुमार सबसे प्रबल दावेदार हैं। इसकी वजह यह है कि इन सारे रेडर्स में उनके पास सबसे ज्यादा अनुभव है। उन्होंने इस सीजन अभी तक मात्र एक ही मैच खेला है जिसमें 6 पॉइंट्स हासिल किए हैं। हालांकि ओवरऑल वो 80 मैचों में 471 पॉइंट्स हासिल कर चुके हैं। इसी वजह से वी अजीत कुमार को नियमित तौर पर स्टार्टिंग सेवन में जगह मिल सकती है और वो असलम ईनामदार की जगह ले सकते हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications