Players Can Score Most Raid Points for UP Yodhhas in PKL 11: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के बीते 10वें सीजन में यूपी योद्धाज का प्रदर्शन खराब रहा था। उस दौरान टीम अंक तालिका में 11वें स्थान पर रहते हुए महज 4 मुकाबले जीतने में सफल रही थी। ऐसे में अब पुराने प्रदर्शन को भुलाते हुए आगामी 18 अक्टूबर से शुरु हो रहे सीजन-11 के मुकाबलों को लेकर यूपी योद्धाज ने अपनी तैयारियां शुरु कर दी हैं।यूपी योद्धाज टीम में इस बार परदीप नरवाल की भारी कमी खलने वाली है। हालांकि, PKL 11 ऑक्शन में टीम ने खिलाड़ियों पर बड़ा निवेश करने के साथ ही बीते सीजन के कुछ रेडर्स को रिटेन भी किया है। ऐसे में फ्रैंचाइजी को मुख्य रूप से अपने रेडर से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। ऐसे में आइए जानते हैं यूपी योद्धाज के 3 खिलाड़ियों के बारे में जो Pro Kabaddi League के 11वें सीजन में सर्वाधिक रेड पॉइंट्स हासिल कर सकते हैं।Pro Kabaddi League के 11वें सीजन में कौन हो सकता है यूपी योद्धाज का बेस्ट रेडर?3. गगन गौड़ाPKL 10 में भी यूपी योद्धाज का हिस्सा रहे गगन गौड़ा ने टीम के लिए 13 मैचों में कुल 92 रेड पॉइंट्स हासिल किए थे। इस दौरान उनका प्रति मैच रेड पॉइंट्स औसत 7.08 का था। गगन ने अपने डेब्यू सीजन में ही सभी को खासा प्रभावित किया था, जिसके चलते बीते प्रदर्शन को देखते हुए गगन गौड़ा को इस बार अधिक मौके मिल सकते हैं। ऐसे में वह PKL 11 में टीम के लिए सर्वाधिक रेड पॉइंट्स हासिल करने वाले खिलाड़ी हो सकते हैं। View this post on Instagram Instagram Post2. सुरेंदर गिलसुरेंदर गिल PKL 7 से लेकर अभी तक लगातार यूपी योद्धाज टीम का हिस्सा हैं। इस दौरान उन्होंने PKL 8 और PKL 9 में लगातार दो बार बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए क्रमश: 189 और 140 रेड पॉइंट्स हासिल किए हैं। वहीं, बीते सीजन गिल ने 10 मैचों में कुल 87 रेड पॉइंट्स अपने नाम किए थे। इस दौरान फ्रैंचाइजी ने लगातार खिलाड़ी पर अपना भरोसा बनाए रखा है, जिसके चलते वह अपनी काबिलियत और अनुभव के दम पर Pro Kabaddi League के इस सीजन में टीम के बेस्ट रेडर साबित हो सकते हैं। View this post on Instagram Instagram Post1. भरत हूडाPro Kabaddi League के 10वें सीजन में बेंगलुरु बुल्स का हिस्सा रहे भरत हूडा अब यूपी योद्धाज के लिए खेलते नजर आएंगे। PKL 11 ऑक्शन में उन्हें 1.30 करोड़ रुपए में खरीदा है। भरत के ऊपर विश्वास दिखाया गया है और ऐसे में वह मुकाबलों के दौरान प्लेइंग-7 में अहम भूमिका निभाते नजर आ सकते हैं। बीते सीजन 18 मैचों में 103 रेड पॉइंट्स हासिल करने वाले भरत अब आगामी PKL 11 में यूपी योद्धाज के लिए सबसे ज्यादा रेड पॉइंट हासिल कर सकते हैं। View this post on Instagram Instagram Post