Players can score most Points BLR vs TEL: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन में 2 नवंबर को हैदराबाद में बेंगलुरु बुल्स और तेलुगु टाइटंस का मुकाबला होने वाला है। इस मुकाबले में दो सबसे बड़े रेडर्स परदीप नरवाल और पवन सेहरावत की भी टक्कर होगी। यह PKL 11 में दोनों टीमों के बीच होने वाला दूसरा मैच है। टाइटंस ने पहले मैच में जीत दर्ज की थी और बुल्स की कोशिश हार का बदला लेने पर होगी। बुल्स और टाइटंस मैच के दौरान कई बड़े खिलाड़ियों पर सभी की नजर रहने वाली है और ऐसे में हम आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं जो इस मैच में सबसे ज्यादा पॉइंट्स हासिल कर सकते हैं।Pro Kabaddi League 2024 में बेंगलुरु बुल्स vs तेलुगु टाइटंस मैच में कौन सबसे ज्यादा पॉइंट्स स्कोर कर सकते हैं?#) जय भगवान View this post on Instagram Instagram Postबेंगलुरु बुल्स को Pro Kabaddi League सीजन 11 में दबंग दिल्ली केसी के खिलाफ जो पहली जीत मिली थी उसमें जय भगवान (11 रेड पॉइंट्स) का अहम योगदान रहा था। जय ने उस मुकाबले में जबरदस्त सुपर 10 लगाया था और अहम मौके पर लगातार पॉइंट्स हासिल करते हुए बुल्स की मैच में वापसी कराई थी। जय से अब उसी प्रकार के प्रदर्शन की उम्मीद रहने वाली है और वो अपनी फॉर्म को जारी रखते हुए इस मैच में सबसे ज्यादा पॉइंट्स स्कोर कर सकते हैं।#) परदीप नरवाल View this post on Instagram Instagram PostPKL 11 में पिछले दो मैच परदीप नरवाल के लिए बतौर रेडर ज्यादा खास नहीं गए, लेकिन दबंग दिल्ली के खिलाफ उन्होंने शानदार कप्तानी करके दिखाई। उन्होंने दूसरे रेडर्स को ज्यादा मौका दिया और इसका फायदा भी टीम को हुआ। हालांकि, बुल्स को लगातार अच्छा करना है तो परदीप को भी रेडिंग में अधिक जिम्मेदारी उठानी ही होगी। Pro Kabaddi League 2024 में मिली पहली जीत से डुबकी किंग का आत्मविश्वास भी बढ़ा होगा और इस मैच में उनके ऊपर सभी की नज़र रहने वाली है। वो इस मुकाबले में सबसे ज्यादा पॉइंट्स स्कोर करते हुए बुल्स को दूसरी जीत दिला सकते हैं।#) पवन सेहरावत View this post on Instagram Instagram Postतेलुगु टाइटंस ने Pro Kabaddi League सीजन 11 में जब बेंगलुरु बुल्स को हराया था, तो उसमें पवन सेहरावत का अहम योगदान रहा था। हाई-फ्लायर ने उस सुपर 10 लगाते हुए 13 पॉइंट्स स्कोर किए थे। पवन अपनी टीम की अहम कड़ी है और अगर वो चलते हैं, तो निश्चित तौर पर टीम के अच्छा करने के चांस भी बढ़ जाते हैं। तेलुगु टाइटंस को अपने फैंस के सामने लगातार दूसरी जीत दर्ज करना चाहेंगे और ऐसे में पवन सबसे ज्यादा पॉइंट्स स्कोर करते हुए यह काम करते हैं तो इससे अच्छी बात कुछ और नहीं हो सकती।