Puneri Paltan Should Retain These Players : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के दौरान पुनेरी पलटन का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा था। टीम ने 10वें सीजन का टाइटल जीता था लेकिन 11वें सीजन के दौरान पुनेरी पलटन की टीम 22 में से सिर्फ 9 मैच ही जीत पाई और प्लेऑफ में जगह बनाने से चूक गई। ऐसे में इस बार पुनेरी पलटन की टीम में बदलाव होना तय है। कई सारे खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें पुनेरी पलटन के स्क्वाड से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। हालांकि कुछ प्लेयर ऐसे भी हैं जिन्हें पुनेरी पलटन को चाहिए कि उन्हें अपने स्क्वाड का हिस्सा बनाकर रखें।हम आपको ऐसे ही तीन बेहतरीन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जिन्हें पुनेरी पलटन को प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन के लिए हर-हाल में करना चाहिए रिटेन।3.अमनलेफ्ट कॉर्नर डिफेंडर अमन मुकेश एक बेहतरीन युवा खिलाड़ी हैं। वो 11वें सीजन के दौरान पुनेरी पलटन के स्क्वाड का हिस्सा थे और उन्हें कई मैचों में खेलने का भी मौका मिला था। अमन ने कुल मिलाकर 16 मैच खेले थे और इस दौरान 53 पॉइंट हासिल किए थे। ऐसे में अमन को भी पीकेएल के 12वें सीजन के लिए रिटेन किया जाना चाहिए। फ्यूचर को ध्यान में रखते हुए उनके ऊपर इन्वेस्ट किया जा सकता है।2.मोहित गोयतमोहित गोयत पिछले कुछ सीजन से पुनेरी पलटन का ही हिस्सा हैं। टीम को 10वें सीजन का टाइटल जिताने में उनका अहम योगदान रहा था। इसके अलावा 11वें सीजन के दौरान भी असलम ईनामदार की अनुपस्थिति में उन्होंने टीम के रेडिंग की कमान संभाली थी। मोहित गोयत ने 19 मैचों में 104 पॉइंट्स हासिल किए थे। मोहित गोयत अब धीरे-धीरे लीडरशिप की भी भूमिका निभाने लगे हैं। ऐसे में उन जैसे खिलाड़ी को स्क्वाड से बिल्कुल भी रिलीज नहीं किया जाना चाहिए।1.असलम ईनामदारअसलम ईनामदार की कप्तानी में ही पुनेरी पलटन ने 10वें सीजन का टाइटल अपने नाम किया था। हालांकि 11वें सीजन के दौरान वो चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। असलम ईनामदार महज 7 ही मैच खेल पाए थे और इसका नतीजा यह हुआ कि पुनेरी पलटन की टीम प्लेऑफ में भी जगह नहीं बना पाई। इससे पता चलता है कि टीम को असलम ईनामदार की कमी कितनी खली थी। इसी वजह से उन्हें हर-हाल में रिटेन करना चाहिए। View this post on Instagram Instagram Post