3 Players With Most Raid Points In a Single Match PKL 11 : प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन में अभी तक कई सारे धमाकेदार मुकाबले खेले जा चुके हैं। कुछ टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है तो कुछ टीमों को हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि अभी तक कोई टीम ऐसी नहीं रही है, जिसे एक भी हार ना मिली हो। हर एक टीम को इस बार अभी तक हार मिल चुकी है। कई सारे खिलाड़ियों ने भी इस सीजन काफी शानदार प्रदर्शन किया है।पीकेएल के हर एक मैच में कई सारे धमाकेदार प्रदर्शन देखने को मिले हैं। कई सारे खिलाड़ियों ने अपने परफॉर्मेंस से काफी प्रभावित किया है। इसी कड़ी में हम आपको उन टॉप-3 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जिन्होंने पीकेएल के इस सीजन एक मैच में सबसे ज्यादा रेड प्वॉइंट लिए हैं।3.सुरेंदर गिल - 17 प्वॉइंट्स यूपी योद्धा के कप्तान सुरेंदर गिल ने इस सीजन काफी शानदार खेल दिखाया है। इस सीजन एक मैच में सबसे ज्यादा रेड प्वॉइंट हासिल करने के मामले में वो तीसरे नंबर पर हैं। सुरेंदर गिल ने बेंगलुरू बुल्स के खिलाफ खेले गए मैच में 17 प्वॉइंट्स हासिल किए थे। इसी वजह से उनकी टीम ने बुल्स को उस मैच में बुरी तरह हरा दिया था।2.अर्जुन देशवाल - 19 प्वॉइंट्सइस लिस्ट में दूसरे पायदान पर जयपुर पिंक पैंथर्स के कप्तान अर्जुन देशवाल हैं। उन्होंने तेलुगु टाइटंस के खिलाफ खेले गए मैच में काफी शानदार खेल दिखाया था। अर्जुन देशवाल ने उस मैच में अकेले 19 प्वॉइंट लिए थे। उन्होंने टोटल 22 रेड किए थे और इस दौरान 19 प्वॉइंट लाकर अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई थी। जयपुर पिंक पैंथर्स ने उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत तेलुगु टाइटंस को 52-22 से हरा दिया था।1.देवांक - 25 प्वॉइंट्सपटना पाइरेट्स के युवा रेडर देवांक इस लिस्ट में पहले पायदान पर हैं। उन्होंने तमिल थलाइवाज के खिलाफ मैच में ऐतिहासिक प्रदर्शन किया। देवांक ने थलाइवाज के खिलाफ चार सुपर रेड लगाया था। उन्होंने 24 रेड में 25 प्वॉइंट लिए थे और इससे पता चलता है कि उन्होंने कितना शानदार प्रदर्शन किया था। इसी वजह से पटना पाइरेट्स की टीम मैच में पीछे होने की बावजूद जीतने में कामयाब रही थी।