PKL 11 Raiders can be Most Expensive: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन के ऑक्शन का हिस्सा कई बड़े-बड़े रेडर्स होने वाले हैं। पवन सेहरावत, परदीप नरवाल, मनिंदर सिंह, विकास कंडोला समेत कई बड़े नाम PKL 11 के ऑक्शन में दिखाई देने वाले हैं। ऐसे में टीमों के बीच इन रेडर्स को लेने की वॉर देखने को मिल सकती है। इनमें से कुछ खिलाड़ी बहुत महंगे भी खरीदे जा सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही तीन रेडर्स के बारे में बात करने वाले हैं।#) Pro Kabaddi League के 11वें सीजन में भी मनिंदर सिंह के ऊपर होगी पैसों की बारिश? View this post on Instagram Instagram Postमनिंदर सिंह को PKL 10 में बंगाल वॉरियर्स ने FBM कार्ड का इस्तेमाल करते हुए 2.12 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था। हालांकि, 11वें सीजन के लिए उन्हे रिटेन नहीं किया गया है और मनिंदर सिंह एक बार फिर ऑक्शन का हिस्सा होने वाले हैं। मनिंदर सिंह के प्रदर्शन में ज्यादा गिरावट नहीं आई है और अभी भी अपने दम पर मैच का रुख पलटने का दम रखते हैं।इसी बात को ध्यान में रखते हुए मनिंदर सिंह ऑक्शन में कई टीमों की पसंद हो सकते हैं। ऐसी बहुत टीमें हैं जिन्हें अनुभवी रेडर की तलाश है और मनिंदर सिंह उस कमी को पूरी करने का दम रखते हैं। मनी के ऊपर एक बार फिर पैसों की बारिश होती है तो किसी को हैरानी नहीं होनी चाहिए और वो सबसे महंगे खिलाड़ी बन सकते हैं।#2) Pro Kabaddi League के 11वें सीजन में सचिन बन सकते हैं सबसे महंगे रेडर View this post on Instagram Instagram Postसचिन तंवर एक ऐसे रेडर हैं जोकि पिछले कई सीजन से निरंतरता के साथ परफॉर्म कर रहे हैं। पिछले तीन सीजन पटना पाइरेट्स के लिए खेलने वाले सचिन को 11वें सीजन के लिए रिटेन नहीं किया गया है और वो ऑक्शन का हिस्सा बनने वाले हैं। सचिन ने अपने PKL करियर में 128 मैचों में 1006 पॉइंट्स हासिल किए हैं।वो मुख्य रेडर की भूमिका अच्छे से निभा सकते हैं और इसके साथ ही अपने साथी खिलाड़ियों को आगे ले जाना भी जानते हैं। वो भारतीय टीम का भी अभिन्न हिस्सा हैं और इसी वजह से ऑक्शन में कई टीमें उनके लिए बोली लगाते हुए दिख सकती हैं। सचिन तंवर के प्रदर्शन को देखते हुए इस सीजन वो सबसे महंगे खिलाड़ी बन सकते हैं।#1) Pro Kabaddi League में एक बार फिर सबसे महंगे खिलाड़ी बनेंगे पवन कुमार सेहरावत? View this post on Instagram Instagram Postपवन कुमार सेहरावत PKL के पिछले दो सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे थे। सीजन 10 में तो तेलुगु टाइटंस ने उन्हें 2.605 करोड़ रुपये में खरीदा था और इसी के साथ वो लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे। हालांकि, Pro Kabaddi League के 11वें सीजन के लिए उन्हें रिटेन नहीं किया गया है और एक बार फिर वो ऑक्शन का हिस्सा बनेंगे।हाई-फ्लाइर एक जबरदस्त रेडर होने के साथ डिफेंस में भी अपना योगदान देते हैं। इसके अलावा वो कप्तानी भी करते हैं और इसी वजह से उनके ऑक्शन में सबसे महंगे खरीदे जाने की पूरी उम्मीद है। पवन के जुड़ने से कोई भी टीम मजबूत ही होगी। बेंगलुरु बुल्स, यू मुंबा, गुजरात जायंट्स जैसी टीमों की नज़र उनके ऊपर होगी।