3 खिलाड़ी जो Pro Kabaddi League के 11वें सीजन में शायद 50 रेड पॉइंट भी हासिल ना कर पाएं

आमिरमोहम्मद जफरदानेश रेडिंग के दौरान (Photo Credit - Instagram/amir.zafardanesh_kabaddi
आमिरमोहम्मद जफरदानेश रेडिंग के दौरान (Photo Credit - Instagram/amir.zafardanesh_kabaddi's profile picture amir.zafardanesh_kabaddi)

3 Big Raiders Could Not Complete 50 Raid Points PKL 11 : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन का आधा सफर समाप्त हो चुका है। इस दौरान कई सारे खिलाड़ियों का परफॉर्मेंस काफी अच्छा रहा। वहीं कुछ खिलाड़ियों ने अपने खेल से निराश किया। पीकेएल के 11वें सीजन में अभी तक ऐसा देखने को मिला है कि जिनसे बहुत ज्यादा उम्मीद थी वो उतना बेहतर खेल नहीं दिखा पाए हैं, जबकि जिनसे उतनी ज्यादा अपेक्षा नहीं थी वो उम्मीदों पर खतरा उतरे हैं।

Ad

कई सारे ऐसे रेडर हैं जिनका प्रदर्शन इस सीजन उतना अच्छा नहीं रहा है। ऐसे में हम आपको उन 3 रेडर्स के बारे में बताते हैं जो इस सीजन शायद 50 रेड पॉइंट का आंकड़ा भी हासिल ना कर पाएं।

3.आमिरमोहम्मद जफरदानेश (यू मुम्बा)

ईरान के युवा रेडर आमिरमोहम्मद जफरदानेश ने पिछले सीजन यू मुम्बा के लिए शानदार खेल दिखाया था। उन्होंने रेडिंग में काफी ज्यादा प्रभावित किया था और इसी वजह से लग रहा था कि इस सीजन भी वो कमाल करेंगे। हालांकि आमिरमोहम्मद जफरदानेश इस सीजन बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं। उन्होंने इस सीजन अभी तक कुल मिलाकर 12 मैच खेले हैं और इस दौरान 37 ही पॉइंट हासिल किए हैं। अगर उनका प्रदर्शन ऐसा ही रहा तो फिर उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया जाएगा और फिर उनका 50 रेड पॉइंट हासिल करना काफी मुश्किल होगा।

2.राकेश संगरोया (गुजरात जायंट्स)

राकेश संगरोया से गुजरात जायंट्स से काफी ज्यादा उम्मीद थी। पिछले सीजन उनका परफॉर्मेंस जिस तरह का रहा था, उसे देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा था कि इस बार भी वो कमाल करेंगे। हालांकि राकेश ने गुजरात जायंट्स टीम को काफी निराश किया। उन्होंने अभी तक 11 मैच खेले हैं जिसमें सिर्फ 28 रेड पॉइंट हासिल कर पाए हैं। उनके इस सीजन के परफॉर्मेंस को देखते हुए लगता है कि उनका 50 रेड पॉइंट तक पहुंचना मुश्किल है।

1.विकास कंडोला (जयपुर पिंक पैंथर्स)

दो बार की चैंपियन टीम जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए इस सीजन दिग्गज रेडर विकास कंडोला का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। विकास कंडोला पीकेएल के टॉप-10 रेडर्स की लिस्ट में आते हैं लेकिन इस सीजन उन्होंने अपने फैंस को काफी निराश किया। उन्होंने अभी तक 6 मैच खेले हैं जिसमें सिर्फ 11 पॉइंट ही हासिल कर पाए हैं। अब उन्हें ज्यादा मौके भी नहीं मिलते हैं और इसी वजह से उनका 50 रेड पॉइंट तक पहुंचना मुश्किल लग रहा है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications