3 Raiders With Most Raid Points After Noida Leg PKL 11 : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन का आधे से ज्यादा सफर समाप्त हो चुका है। दो लेग खत्म हो चुके हैं और अब मंगलवार से आखिरी लेग शुरु हो जाएगा। इस महीने के आखिर में फाइनल मुकाबला भी खेला जाएगा। वहीं नोएडा लेग खत्म होने के बाद प्लेऑफ की तस्वीर भी काफी हद तक साफ हो गई है। कुछ टीमें आसानी से प्लेऑफ में जाती हुई दिख रही हैं तो कुछ टीमों ने निराश किया है। नोएडा लेग में कई सारे रेडर्स ने धमाकेदार प्रदर्शन किया और इस वक्त अंक तालिका में इनका दबदबा कायम है।हम आपको तीन ऐसे रेडर्स के बारे में बताते हैं जिन्होंने नोएडा लेग में कमाल किया और इनके रेड पॉइंट्स इस वक्त सबसे ज्यादा हैं।3.अर्जुन देशवाल - 162 रेड पॉइंट्सजयपुर पिंक पैंथर्स के कप्तान अर्जुन देशवाल पिछले दो सीजन की तरह इस बार भी काफी कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। अर्जुन देशवाल ने इस सीजन अभी तक 15 मैच खेले हैं जिसमें 162 रेड पॉइंट्स हासिल किए हैं। जयपुर के लिए इस सीजन केवल अकेले अर्जुन देशवाल ही रेडिंग में चले हैं। नोएडा लेग के दौरान कुछ मैचों को छोड़ दें तो बाकी उनका परफॉर्मेंस काफी शानदार रहा और इसी वजह से जयपुर की टीम प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है।2.आशु मलिक - 164 रेड पॉइंट्सदबंग दिल्ली के आशु मलिक भी प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में धमाल मचा रहे हैं। नवीन कुमार की इंजरी के बाद सारा दारोमदार उनके ऊपर आ गया था और उन्होंने बखूबी इसे निभाया। ऐसा लगता है कि जब आशु मलिक के ऊपर ज्यादा दबाव पड़ता है तो फिर वो और निखरकर सामने आते हैं। आशु मलिक ने इस सीजन अभी तक 15 मैच खेले हैं जिसमें 164 रेड पॉइंट्स हासिल किए हैं।1.देवांक - 194 रेड पॉइंट्सपटना पाइरेट्स के युवा रेडर देवांक इस सीजन अभी तक सबसे ज्यादा रेड पॉइंट्स हासिल करने वाले खिलाड़ी हैं। देवांक ने मात्र 15 मैचों में ही 194 रेड पॉइंट्स हासिल कर लिए हैं। उनका औसत काफी जबरदस्त रहा है। देवांक ने कई मैचों में 15 से ज्यादा पॉइंट्स लिए हैं और खासकर नोएडा लेग में तो उन्होंने काफी कमाल का खेल दिखाया। ऐसा लगता है कि इस सीजन सबसे ज्यादा रेड पॉइंट्स हासिल करने के मामले में वही टॉप पर रहेंगे।