Reasons Why Bengal Warriorz Can Win PKL 11: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 7वें सीजन का खिताब जीतने वाली बंगाल वॉरियर्स PKL 11 के लिए तैयार है। बंगाल वॉरियर्स लीग के 11वें सीजन में अपना पहला मुकाबला 20 अक्टूबर को जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाफ खेलेगी। बंगाल वॉरियर्स ने PKL 11 के लिए एक अच्छे स्क्वाड का निर्माण किया है। बंगाल वॉरियर्स के Pro Kabaddi League के बीते 10वें सीजन के प्रदर्शन पर नजर डालें तो टीम ने 22 में से 9 मुकाबले जीते थे तथा अंकतालिका में 7वें स्थान पर रहते हुए प्लेऑफ में पहुंचने से चूक गई थी।Pro Kabaddi League के 10वें सीजन के दौरान टीम की कप्तानी करते नजर आए मनिंदर सिंह को टीम के अन्य खिलाड़ियों से खासी मदद हासिल नहीं हुई थी, जिसके चलते बंगाल वॉरियर्स को कई अहम मुकाबलों में करीबी अंतर से हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, इस बार टीम सभी विभागों में मजबूत नजर आ रही है, जिसके चलते फैंस का मानना है कि बंगाल वॉरियर्स Pro Kabaddi League के 11वें सीजन की ट्रॉफी हासिल कर सकती है।जानिए आखिर किन 3 कारणों से बंगाल वॉरियर्स बन सकती है Pro Kabaddi League सीजन 11 की चैंपियन?3. मनिंदर सिंह को मिलेगा इन 2 शानदार रेडर्स का सहयोगमनिंदर सिंह Pro Kabaddi League के 5वें सीजन से लगातार बंगाल वॉरियर्स का हिस्सा हैं। वो टीम के लीड रेडर होने वाले हैं और इसके साथ ही टीम के पास रेडिंंग में अच्छे विकल्प मौजूद हैं।नितिन कुमार और प्रणय राणे से मनिंदर को सहयोग मिलने के आसार हैं, जिसके चलते टीम का अटैक मजबूत नजर आ रहा है। बीते सीजन बंगाल वॉरियर्स से अपना डेब्यू करते हुए नितिन ने कुल 169 रेड पॉइंट्स हासिल किए थे। ऐसे में डेब्यू सीजन का अनुभव इस बार नितिन और टीम के काम आ सकता है। वहीं, दूसरी ओर प्रणय बीते सीजन यू मुम्बा का हिस्सा थे। टीम का रेडिंग अटैक सबसे मजबूत दिखाई दे रहा। View this post on Instagram Instagram Post2. फज़ल अत्राचली की कप्तानी हो सकती है टीम का एक्स-फैक्टरबंगाल वॉरियर्स ने Pro Kabaddi League सीजन-11 के लिए फज़ल अत्राचली को अपना कप्तान बनाया है, जिन्हें PKL 10 के दौरान गुजरात जायंट्स की कमान संभालते देखा गया था। फज़ल को लीग में कप्तानी का भरपूर अनुभव हासिल है तथा साथ ही वह PKL इतिहास में सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट्स (486) हासिल करने वाले खिलाड़ी भी हैं। ऐसे में जाहिर तौर पर बंगाल वॉरियर्स ने बेहतर विकल्प का चयन करते हुए फज़ल का यह जिम्मेदारी सौंपी है। फज़ल का अनुभव टीम और खिलाड़ियों के लिए खासा फायदेमंद साबित हो सकता है। ऐसे में फज़ल का कप्तान और डिफेंडर के तौर पर पूर्व का अनुभव बंगाल वॉरियर्स को दूसरी बार PKL चैंपियन बना सकता है। View this post on Instagram Instagram Post1. बंगाल वॉरियर्स का मजबूत डिफेंसPro Kabaddi League सीजन-11 के लिए बंगाल वॉरियर्स का डिफेंस बेहद मजबूत नजर आ रहा है। टीम के पास फज़ल अत्राचली और नितेश कुमार के रूप में दो सबसे मजबूर कॉर्नर हैं। जाहिर तौर पर यह PKL 11 की बेहतरीन डिफेंस जोड़ी होने वाली है। वहीं, राइट कवर के रूप में मयूर कदम और वैभव गर्जे टीम का हिस्सा हैं। इसके अलावा लेफ्ट कवर की बात करें तो श्रेयस और मंजीत बंगाल वॉरियर्स के लिए बेहतर विकल्प हो सकते हैं। डिफेंस निश्चित तौर पर बंगाल की सफलता की चाबी हो सकती है। View this post on Instagram Instagram Post