3 कारण क्यों बेंगलुरु बुल्स ने PKL 11 में परदीप नरवाल को बनाया कप्तान

3 reasons why bengaluru bulls appointed pardeep narwal captain pro kabaddi league 11th season
बेंगलुरु बुल्स ने परदीप नरवाल को बनाया कप्तान (Photo Credit: X/@BengaluruBulls)

3 Reason Why Bengaluru Bulls Appointed Pardeep Narwal as Captain: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन की तैयारियों में बेंगलुरु बुल्स जबरदस्त तरीके से लगी हुई है। इस बीच बेंगलुरु बुल्स ने बड़ा ऐलान करते हुए Pro Kabaddi League इतिहास के सबसे सफल रेडर परदीप नरवाल को टीम का कप्तान नियुक्त कर दिया है। परदीप के बेंगलुरु बुल्स का कप्तान बनते ही फैंस बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं। चर्चाएं भी तेज हो गई हैं कि परदीप की कप्तानी में बेंगलुरु बुल्स पांच साल बाद वापस से PKL का खिताब हासिल कर सकती है। ऐसे में आइए जानते हैं संभवतः उन कारणों के बारे में जिसके चलते परदीप को यह बड़ी जिम्मेदारी दी गई है।

Ad

PKL 11 में इन 3 कारणों के चलते बेंगलुरु बुल्स ने बनाया परदीप नरवाल को कप्तान

3.परदीप अपनी कप्तानी में हासिल कर चुके हैं PKL ट्रॉफी

परदीप नरवाल एक सफल खिलाड़ी होने के साथ ही PKL खिताब विजेता कप्तान भी रह चुके हैं। Pro Kabaddi League के 5वें सीजन में पटना पाइरेट्स की कप्तानी करते हुए परदीप नरवाल ने टीम की लगातार तीसरी खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई थी। इस दौरान परदीप ने 26 मैचों में कुल 369 रेड पॉइंट्स हासिल किए थे। पूर्व में सफल कप्तान रहने के चलते उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई है।

Ad

2. बेंगलुरु बुल्स के सबसे अनुभवी खिलाड़ी

परदीप नरवाल PKL 11 में बेंगलुरु बुल्स टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं। परदीप ने लीग के दूसरे सीजन में बेंगलुरु बुल्स के लिए ही अपना डेब्यू किया था। परदीप ने अपने लीग करियर में अभी तक सर्वाधिक 170 मुकाबले खेले हैं। ऐसे में परदीप के अनुभव को वरीयता देते हुए बेंगलुरु बुल्स मैनेजमेंट ने उन्हें टीम का कप्तान नियुक्त किया है।

1. PKL 10 में टीम के कप्तान सौरभ नांदल का व्यक्तिगत प्रदर्शन नहीं था खास

Pro Kabaddi League के सीजन-10 के दौरान डिफेंडर सौरभ नांदल बेंगलुरु बुल्स की कप्तानी करते नजर आए थे। उस दौरान सौरभ की कप्तानी में बेंगलुरु बुल्स 22 में से महज 8 मुकाबले जीतते हुए पॉइंट्स टेबल में 8वें स्थान पर रही थी। साथ ही सौरभ नांदल का व्यक्तिगत प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा था। सौरभ ने PKL 10 में 21 मुकाबले खेलते हुए कुल 49 पॉइंट्स हासिल किए थे। संभवत: इसी के चलते बेंगलुरु बुल्स ने PKL 11 के लिए सौरभ की जगह परदीप नरवाल को टीम की कमान सौंपी है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications