Bengaluru Bulls Released Randhir Singh Sehrawat : प्रो कबड्डी लीग के आगामी सीजन से पहले बेंगलुरू बुल्स ने एक बेहद चौंकाने वाला फैसला लिया है। टीम ने अपने हेड कोच रणधीर सिंह सेहरावत को ही रिलीज कर दिया है। रणधीर सिंह सेहरावत की अगर बात करें तो उनके नाम लगातार 11 साल तक एक ही टीम की कोचिंग करने का रिकॉर्ड है। वो ऐसा करने वाले पीकेएल के एकमात्र कोच हैं। उनकी कोचिंग में ही बेंगलुरू बुल्स छठे सीजन के दौरान चैंपियन बनी थी। हालांकि 11वें सीजन के दौरान बुल्स का प्रदर्शन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा। टीम मात्र 2 ही मैच जीत पाई और अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर रही। ऐसे में उनको रिलीज करके बीसी रमेश को नया हेड कोच बनाया गया है।हम आपको उन तीन कारणों के बारे में बताते हैं कि क्यों रणधीर सिंह सेहरावत को बेंगलुरू बुल्स की टीम ने रिलीज कर दिया है।3.लगातार एक ही कोच के बाद बदलाव की जरूरतरणधीर सिंह सेहरावत पिछले 11 सीजन से बेंगलुरू बुल्स के कोच हैं। जब किसी टीम के पास एक ही कोच लगातार बना रहता है तो फिर वो सिर्फ एक ही स्टाइल से खेलने की आदी हो जाती है। हर एक कोच का अपना नजरिया होता है और वो उसी हिसाब से टीम बनाता है। ऐसे में बुल्स भी एक खास पैटर्न के तहत ही खेल रही थी। शायद फ्रेंचाइजी को लगा हो कि इसमें बदलाव की जरूरत है तो उन्होंने रणधीर सिंह सेहरावत को रिलीज कर दिया हो।2.युवा खिलाड़ियों को डेवलप ना कर पानारणधीर सिंह सेहरावत पहले सीजन से ही बुल्स के कोच हैं लेकिन वो उस तरह से युवा खिलाड़ी टीम के लिए तैयार नहीं कर पाए, जिसकी जरूरत थे। जब आपको एक फ्रेंचाइजी इतना लंबा मौका दे रही है तो उसके लिए पूरी तरह से बेस सेट हो जाना चाहिए। 11 साल में कई सारे युवा खिलाड़ी तैयार किए जा सकते थे लेकिन रणधीर सिंह सेहरावत ऐसा नहीं कर पाए।1.पिछले सीजन शर्मनाक प्रदर्शनबेंगलुरू बुल्स की टीम 11वें सीजन के दौरान अंक तालिका में सबसे आखिरी पायदान पर रही थी। टीम को महज 2 ही मैच में जीत मिली थी। यह टीम का अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन था। रणधीर सिंह सेहरावत को रिलीज किए जाने की सबसे बड़ी वजह यह भी हो सकती है।