3 कारण परदीप नरवाल से बड़ा स्टार PKL में कोई दूसरा नहीं हो सकता

Neeraj
28 साल के हुए परदीप नरवाल (photo credit- instagram/@bengalurubullsofficial)
28 साल के हुए परदीप नरवाल (photo credit- instagram/@bengalurubullsofficial)

Reasons why no one can match Pardeep Narwal: प्रो कबड्डी लीग (PKL) के स्टार रेडर परदीप नरवाल आज 28 साल के हो गए। परदीप का PKL करियर इतना शानदार रहा है कि उनके बराबर पहुंचना किसी भी अन्य रेडर के लिए आसान नहीं होगा। परदीप ने PKL में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया है, लेकिन पिछले कुछ सीजन उनके लिए अच्छे नहीं गए हैं। हालांकि, इसके बावजूद परदीप ने इस लीग में ऐसी छाप छोड़ी है कि उनके जैसा स्टार दोबारा इस लीग को मिल पाना काफी मुश्किल होगा। एक नजर डालते हैं उन तीन कारणों पर जो ये बताते हैं कि क्यों परदीप जैसा सुपरस्टार दोबारा PKL में आना मुश्किल है।

Ad

#3 ऐसा पीक मेंटेन रख पाना

परदीप नरवाल की सबसे बड़ी खासियत लीग में उनके दबदबे की ही रही है। उन्होंने अपने पीक पर रहते हुए ऐसे बड़े-बड़े कारनामे किए हैं जो किसी भी दूसरे रेडर के लिए कर पाना आसान नहीं होगा। परदीप ने हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ जब एक ही रेड में आठ पॉइंट हासिल कर लिए थे तब यह देखकर कबड्डी के चाहने वाले हैरान रह गए थे। इसके साथ ही एक ही सीजन में 350 से अधिक पॉइंट लेना भी किसी अन्य रेडर के लिए कड़ी चुनौती होगी। परदीप का पीक टाइम जैसा रहा है वैसा किसी अन्य रेडर के लिए होना मुश्किल दिखाई पड़ता है।

#2 लगातार बेस्ट बने रहना

लीग के अब तक 11 सीजन हो चुके हैं और इनमें से लगभग 10 सीजन में परदीप किसी टीम के सबसे अहम खिलाड़ी रहे हैं। इतने लंबे समय तक स्टार खिलाड़ी बने रह पाना किसी दूसरे खिलाड़ी के लिए अब तक तो संभव नहीं हो पाया है। परदीप अभी केवल 28 साल के ही हैं तो अभी उनके अंदर काफी कबड्डी बची है। भारतीय कबड्डी में बहुत सारे बड़े नाम रहे हैं, लेकिन किसी का भी करियर परदीप जितना लंबा नहीं रह पाया है।

#1 विपक्षी टीमों पर खौफ बनाना

आज के समय में भी कई ऐसे रेडर हैं जो बहुत सारे पॉइंट्स लाते हैं, लेकिन उनका खौफ उस तरह का नहीं है जैसा परदीप का हुआ करता था। भले ही कोई रेडर आज के समय में 300 या उससे अधिक रेड पॉइंट्स भी हासिल कर ले, लेकिन उससे विपक्षी टीमें उसे तरह से नहीं डरती है जैसी परदीप से डरा करती थीं।

परदीप के लिए सभी टीमें अलग से रणनीतियां बनती थीं ताकि उनको रोका जा सके क्योंकि यह सबको पता था कि अगर परदीप को रोक लिया गया तो उनकी टीम आसानी से मैच में अपनी पकड़ बना सकती है।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications