3 Teams Big Contender For Playoff Race After Hyderabad Leg : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में कई सारी टीमों ने अभी तक काफी दमदार खेल दिखाया है। इन टीमों ने अपने परफॉर्मेंस से प्लेऑफ के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है। इन टीमों ने अभी तक कई सारे मुकाबले जीत लिए हैं। इसमें कुछ ऐसी भी टीमें हैं जिनसे उतना ज्यादा उम्मीद नहीं लगाई गई थी लेकिन इन्होंने काफी दमदार खेल दिखाया है।हम आपको तीन ऐसी टीमों के बारे में बताते हैं जिन्होंने Pro Kabaddi League के हैदराबाद लेग के बाद प्लेऑफ के लिए अपनी दावेदारी सबसे मजबूत कर ली है। आइए जानते हैं कि कौन-कौन सी तीन टीम इस लिस्ट का हिस्सा हैं।3.हरियाणा स्टीलर्सहरियाणा स्टीलर्स पिछले सीजन की फाइनलिस्ट हैं और इस सीजन भी वो प्लेऑफ में जाने के प्रबल दावेदार हैं। मोहम्मदरेजा शादलू के आने से टीम काफी अलग अंदाज में नजर आ रही है। हरियाणा ने अभी तक 6 मैच खेले हैं, जिसमें से 4 मैचों में जीत हासिल की है और सिर्फ 2 ही मैच में उन्हें हार मिली है। सबसे खास बात यह है कि हरियाणा स्टीलर्स का स्कोर डिफरेंस 22 है, जो प्लेऑफ में जाने के लिए आखिर में काफी काम आ सकता है। ऐसे में हरियाणा प्लेऑफ में जाती हुई दिख रही है।2.तेलुगु टाइटंसतेलुगु टाइटंस की टीम पिछले दो सीजन से काफी खराब खेल दिखा रही थी। टीम दोनों ही सीजन अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर रही थी। हालांकि इस बार कृष्ण कुमार हूडा की कोचिंग में टाइटंस काफी दमदार खेल दिखा रही है। अपने होम लेग में तेलुगु टाइटंस ने 8 मैच खेले और इस दौरान 5 मैचों में जीत हासिल की। उन्होंने सीजन 5 के बाद पहली बार लगातार तीन मैच जीतने का कारनामा किया। इस वक्त अंक तालिका में टाइटंस की टीम दूसरे पायदान पर है।1.पुनेरी पलटनडिफेंडिंग चैंपियन पुनेरी पलटन की टीम इस सीजन भी टाइटल जीतने की प्रबल दावेदार लग रही है। उन्होंने काफी अच्छा खेल इस सीजन भी दिखाया है। पुनेरी पलटन ने अभी तक 8 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्होंने 5 मैच जीते हैं और 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। जबकि टीम का एक मैच टाई रहा है। अंक तालिका में लगातार पुनेरी पलटन की टीम टॉप पर चल रही है। पुनेरी पलटन की टीम प्लेऑफ के लिए इस वक्त सबसे तगड़ी दावेदार है।