3 Teams Done Well Without His Main Players Performance : प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन में अभी तक कई सारे बेहतरीन मुकाबले खेले जा चुके हैं। जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ता जा रहा है, वैसे-वैसे प्लेऑफ की तस्वीर भी साफ होती जा रही है। कुछ टीमें ऐसी हैं जो आसानी से प्लेऑफ में जाती हुई दिख रही हैं। वहीं कुछ टीम ऐसी हैं जिनका प्रदर्शन अभी तक उतना अच्छा नहीं रहा है।हम आपको इस पीकेएल सीजन की उन तीन टीमों के बारे में बताते हैं जिनके लिए उनके मेन खिलाड़ियों ने उतना अच्छा खेल नहीं दिखाया है लेकिन इसके बावजूद इन टीमों का ओवरऑल परफॉर्मेंस काफी अच्छा रहा है।3.पटना पाइरेट्सतीन बार की चैंपियन टीम पटना पाइरेट्स ने इस सीजन अभी तक काफी अच्छा खेल दिखाया है। पटना ने कुल मिलाकर 13 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें 7 मैचों में जीत मिली है और 5 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। जबकि एक मैच टीम का टाई रहा है। पटना ने शुभम शिंदे को अपना कप्तान बनाया था लेकिन वो उतना बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं लेकिन इसके बावजूद देवांक और अयान के दम पर टीम प्लेऑफ में जाने की रेस में बनी हुई है। View this post on Instagram Instagram Post2.तेलुगु टाइटंसतेलुगु टाइटंस की टीम पिछले तीन सीजन से अंक तालिका में आखिरी पायदान पर रह रही थी लेकिन इस बार प्लेऑफ में जाने की तगड़ी दावेदार है। टीम ने अभी तक 13 में से 8 मैच जीत लिए हैं और 5 मैचों में उन्हें हार मिली है। खास बात यह है कि इस दौरान पवन सेहरावत ने सिर्फ 9 मैच ही खेले और 92 पॉइंट लिए। इसके अलावा मिलाद जब्बारी और अजीत पवार जैसे प्लेयर भी उतना बेहतर नहीं कर पाए लेकिन टाइटंस ने मुकाबले जीते हैं। टीम के लिए विजय मलिक ने काफी शानदार खेल दिखाया है।1.यू मुम्बादूसरे सीजन की चैंपियन टीम यू मुम्बा ने अभी तक 13 में से 8 मैच जीत लिए हैं और इसी वजह से वो आसानी से प्लेऑफ में जाते हुए दिख रहे हैं। हालांकि यू मुम्बा के लिए कप्तान सुनील कुमार और प्रवेश भैसवाल उतना कुछ खास नहीं कर पाए हैं। सुनील कुमार ने 30 और प्रवेश भैसवाल ने सिर्फ 20 पॉइंट लिए हैं। लेकिन इसके बावजूद टीम लगातार मैच जीत रही है। View this post on Instagram Instagram Post