3 Teams Playoff Chances Are Very Less in PKL 11 : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन को खत्म होने में अब ज्यादा दिन नहीं बचा है। इस बार 29 दिसंबर को पीकेएल का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। उससे पहले प्लेऑफ के मुकाबले खेले जाएंगे। प्लेऑफ के लिए अभी तक कई टीमों के बीच जंग जारी है। कुछ टीमें तो आसानी से प्लेऑफ में जाती हुई दिख रही हैं लेकिन कुछ टीमों की राह काफी मुश्किल हो गई है।3.पुनेरी पलटनगत विजेता पुनेरी पलटन का भी अब पीकेएल के प्लेऑफ में जाना काफी मुश्किल लग रहा है। टीम ने इस सीजन अभी तक कुल मिलाकर 19 मैच खेले हैं जिसमें से उनके 54 ही अंक हैं। अगर पुनेरी पलटन अपने बचे हुए मैचों में से एक भी मैच हार जाती है तो फिर उनका प्लेऑफ में जाने का सपना टूट सकता है। तब टीम के लिए अंतिम-6 में जाना बेहद मुश्किल हो जाएगा और दूसरी टीमों पर निर्भर रहना पड़ सकता है।2.बंगाल वारियर्समनिंदर सिंह की बंगाल वारियर्स के लिए भी प्लेऑफ की राह काफी मुश्किल हो गई है। इसकी वजह यह है कि टीम ने अभी तक 18 में से सिर्फ 5 ही मैच जीते हैं और 10 मैचों में उन्हें हार मिली है, जबकि तीन मैच टाई रहा है। अंक तालिका में टीम 9वें पायदान पर है। अगर बंगाल की टीम सारे मैच जीत भी ले तब भी वो 60 ही अंक तक पहुंचेंगे और ऐसी स्थिति में उनका प्लेऑफ में जाना संभव नहीं होगा।1.तमिल थलाइवाजतमिल थलाइवाज लगभग प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। तमिल थलाइवाज को अभी तक 18 में से सिर्फ 6 ही मैचों में जीत मिली है और 11 मैच में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं टीम का एक मैच टाई रहा है। अंक तालिका में तमिल थलाइवाज की टीम इस वक्त 10वें नंबर पर है। अगर थलाइवाज अपने बचे हुए चारों ही मैच जीत भी लें, तब भी टीम 59 पॉइंट्स तक ही पहुंच पाएगी। इस बार 59 पॉइंट के साथ किसी भी टीम का प्लेऑफ में जाना काफी मुश्किल है और इसी वजह से थलाइवाज की टीम बाहर हो सकती है।