3 टीमें जो Pro Kabaddi League के पिछले तीन सीजन में एक बार भी प्लेऑफ में नहीं पहुंची हैं 

3 teams not reached playoffs in last three pro kabaddi league seasons including telugu titans
बीते तीन PKL सीजन में प्लेऑफ में जगह बनाने में नाकाम रहीं ये 3 टीमें (Photo Credit: Getty images)

Teams Not Reached Playoffs in Last Three PKL Seasons: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन-11 का महासंग्राम 18 अक्टूबर से हैदराबाद में शुरु होने जा रहा है। ऐसे में सभी टीमें जबरदस्त ट्रेनिंग कर रही हैं। इस दौरान बीते तीन PKL सीजन की बात करें तो दबंग दिल्ली केसी (सीजन-8), जयपुर पिंक पैंथर्स (सीजन-9) और पुनेरी पलटन (सीजन-10) को खिताबी जीत हासिल हुई है। वहीं, 3 ऐसी टीमें भी रहीं जो लगातार तीन सीजन (PKL 8, 9 और 10) से असफलता का स्वाद चखते हुए प्लेऑफ तक भी नहीं पहुंच पा रही हैं। आज हम ऐसी 3 टीमों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो PKL के पिछले तीन सीजन में एक बार भी प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाईं।

Ad

Pro Kabaddi League के बीत तीन सीजन में प्लेऑफ का सफर तय नहीं कर सकी ये टीमें

3. तेलुगु टाइटंस

तेलुगु टाइटंस का प्रदर्शन Pro Kabaddi League के पिछले 6 सीजन में काफी निराशाजनक रहा है और वो सीजन 4 के बाद से एक बार भी प्लेऑफ में पहुंचने में कामयाब नहीं हुए हैं। इस दौरान PKL 8 में शर्मनाक प्रदर्शन करते हुए तेलुगु टाइटंस ने 22 में से महज 1 मुकाबला जीता था और अंकतालिका में अंतिम पायदान पर रहे थे। इसी के साथ PKL 9 और PKL 10 में भी तेलुगु टाइटंस ने महज 2-2 मैच जीते थे और पॉइंट्स टेबल में निचले स्थान पर रहे थे। इस बार जरूर टीम अपने प्रदर्शन में सुधार करना चाहेगी।

Ad

2. बंगाल वॉरियर्स

Pro Kabaddi League सीजन-7 का खिताब जीतने के बाद से बंगाल वॉरियर्स का लगातार बुरा समय जारी है। इस दौरान बीते तीन PKL सीजन में बंगाल वॉरियर्स प्लेऑफ में जगह बनाने में असफल रही है। PKL सीजन-8 में बंगाल वॉरियर्स ने 22 में से कुल 9 मैच जीतते हुए पॉइंट्स टेबल में 9वां स्थान हासिल किया था। इसी के साथ PKL 9 में उससे भी खराब प्रदर्शन करते हुए टीम महज 8 मुकाबले जीतते हुए 11वें पायदान पर थी। वहीं, बीते PKL सीजन-10 की बात करें तो बंगाल वॉरियर्स ने अपने प्रदर्शन में सुधार किया था, लेकिन वह टॉप-6 (प्लेऑफ) में जगह बनाने से चूक गए। PKL 10 में 22 में से 9 मुकाबले जीतते हुए बंगाल वॉरियर्स का कारवां 7वें स्थान पर रहने के साथ थम गया था।

Ad

3. यू मुम्बा

यू मुम्बा ने PKL 2 में अपना इकलौता लीग खिताब जीता था। इसी के साथ ही टीम को शुरुआती सीजन में शीर्ष टीमों के रूप में गिना जाता था। हालांकि, बीते तीन सीजन में यू मुम्बा के प्रदर्शन में जबरदस्त गिरावट देखी गई है। इस दौरान यू मुम्बा PKL 8 के कुल 7 मुकाबलों में जीत हासिल करते हुए वें 10वें स्थान पर रही थी। PKL 9 में 10 मैच जीतते हुए यू मुम्बा ने प्रदर्शन में सुधार किया था, लेकिन यह प्रदर्शन उन्हें प्लेऑफ तक पहुंचाने के लिए पर्याप्त नहीं था। इस दौरान टीम ने 9वें स्थान पर सीजन का समापन किया था। वहीं, बीते Pro Kabaddi League सीजन 10 में यू मुम्बा महज 6 मुकाबले जीतते हुए 10वें पायदान पर रही थी।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications