3 Teams Should Not Change Their Captain For PKL 12 : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन का समापन हो गया है और अब हर एक टीम की निगाह अगले सीजन पर है। भले ही अभी नए सीजन में वक्त है लेकिन सभी फ्रेंचाइजी अभी से इसकी तैयारियों में जुट गई हैं। इसी वजह से कई कोचिंग में अभी तक काफी फेरबदल हुए हैं और आने वाले समय में और भी कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं। पीकेएल के आगामी सीजन से पहले कई सारी टीमें अपना कप्तान चेंज कर सकती हैं। हालांकि कुछ टीमें ऐसी हैं जिन्हें अपनी कप्तानी में बदलाव करने की जरूरत बिल्कुल भी नहीं है।हम आपको ऐसी तीन टीमों के बारे में बताते हैं जिन्हें प्रो कबड्डी लीग के आगामी सीजन के लिए कप्तानी में बदलाव की जरूरत बिल्कुल भी नहीं है।3.यू मुम्बा - सुनील कुमारयू मुम्बा ने प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के दौरान सुनील कुमार को अपना कप्तान नियुक्त किया था। टीम भले ही टाइटल नहीं जीत पाई लेकिन प्लेऑफ तक का सफर तय जरूर किया। सुनील कुमार अब पीकेएल इतिहास के सबसे सफल कप्तान भी बन गए हैं। उन्होंने कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा जीत का रिकॉर्ड बनाया है। सुनील कुमार एक कप्तान के तौर पर पीकेएल की ट्रॉफी जीत चुके हैं, ऐसे में यू मुम्बा को आगामी सीजन के लिए भी उन्हें कप्तान के तौर पर बरकरार रखना चाहिए। 2.दबंग दिल्ली - आशु मलिकदबंग दिल्ली के लिए आशु मलिक ने 11वें सीजन के दौरान जबरदस्त प्रदर्शन किया। जब नवीन कुमार इंजरी की वजह से बाहर हो गए तो आशु मलिक ने अकेले दम पर रेडिंग की जिम्मेदारी को संभाला और टीम को सेमीफाइनल तक पहुंचाया। उन्होंने बीते सीजन 262 रेड पॉइंट्स हासिल किए और दूसरे सबसे ज्यादा रेड पॉइंट लेने वाले खिलाड़ी रहे। आशु मलिक ने दिखाया कि वो कप्तानी करते हुए भी लगातार बेहतर कर सकते हैं। ऐसे में उन्हें टीम की कप्तान के तौर पर बरकरार रखना चाहिए।1.हरियाणा स्टीलर्स - जयदीपजयदीप की कप्तानी में हरियाणा स्टीलर्स ने पिछले सीजन इतिहास रचा। टीम ने पहली बार पीकेएल का टाइटल अपने नाम किया। ऐसे में उन्हें तो बिल्कुल भी कप्तानी से नहीं हटाना चाहिए। कोई भी फ्रेंचाइजी नहीं चाहेगी कि अपने टाइटल विनिंग कप्तान को हटाया जाए। जयदीप भले ही उतना बेहतर एक खिलाड़ी के तौर पर नहीं कर पाए थे लेकिन उनकी कप्तानी काफी लाजवाब रही थी। उन्होंने अच्छी तरह से टीम को चलाया था। ऐसे में उन्हें कप्तानी से हटाने की गलती नहीं करनी चाहिए।