3 टीमें जिन्हें Pro Kabaddi League के अगले सीजन में जरूर बदलने चाहिए अपने कोच

Neeraj
इन टीमों को बदलने चाहिए अपने कोच (photo credit- X/@BengaluruBulls)
इन टीमों को बदलने चाहिए अपने कोच (photo credit- X/@BengaluruBulls)

3 teams who should change coach in PKL 12: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) का 11वां सीजन कुछ दिग्गज कोचों के लिए बेहद निराशाजनक रहा। हरियाणा स्टीलर्स की टीम मनप्रीत सिंह की अगुवाई में लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंची थी और इस बार उन्होंने चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। हालांकि, कुछ टीमों का प्रदर्शन बेहद खराब रहा जिससे उनके फैंस काफी मायूस होंगे। अगला सीजन आने से पहले कई टीमों में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। कुछ टीमें ऐसी हैं जिन्हें नए सीजन से पहले अपने कोच भी बदलने की जरूरत होगी। इसी कड़ी में एक नजर डालते हैं उन तीन टीमों पर जिन्हें अगले सीजन से पहले अपने कोच जरूर बदलने चाहिए।

Ad

#3 यू मुंबा

यू मुंबा ने छठे सीजन में ईरान के गोलामरेजा मजांदरानी को अपना कोच बनाया था और इस सीजन टीम का प्रदर्शन लाजवाब रहा था। 23 में से 15 मैच जीतते हुए मुंबा ने प्लेऑफ में जगह बनाई थी। इसे देखते हुए 10वें सीजन में फिर से मुंबा ने गोलामरेजा को अपनी टीम में वापस बुलाया, लेकिन इस बार उनकी टीम उस प्रदर्शन को दोहराने में असफल रही।

Ad

इस सीजन उन्होंने प्लेऑफ में जगह तो बनाई, लेकिन उनका खेल बहुत प्रभावशाली नहीं रहा। अपने खिलाड़ियों को अच्छे से इस्तेमाल नहीं कर पाने की वजह से मुंबा को अब उनकी जगह कोई दूसरा कोच लाना चाहिए।

#2 तमिल थलाइवाज

तमिल थलाइवाज नौवें सीजन में काफी खराब शुरुआत की थी और उसके बाद उनके कोच उदय कुमार ने सीजन के बीच में ही ब्रेक ले लिया था। उनकी जगह आए असन कुमार ने टीम के प्रदर्शन में गजब का सुधार लाया और पहली बार टीम को सेमीफाइनल तक पहुंचाया। अगला सीजन खराब जाने के बाद थलाइवाज ने 11वें सीजन से पहले उन्हें हटाकर फिर से उदय कुमार को ही अपना कोच बना दिया। इस बार उनके साथ धर्मराज चेरालाथन को स्ट्रेटजी कोच के रूप में उतारा गया। हालांकि, यह जोड़ी बुरी तरह से फेल रही।

#1 बेंगलुरु बुल्स

बेंगलुरु बुल्स इकलौती ऐसी टीम है जिसने अब तक हुए सभी 11 सीजन में एक ही कोच रखा है। हालांकि, इसके बावजूद वो केवल एक ही बार चैंपियन बन पाए हैं। PKL के सबसे प्रतिष्ठित कोच माने जाने वाले रणधीर सिंह सेहरावत का जादू 11वें सीजन में एकदम नहीं चला। परदीप नरवाल जैसे दिग्गज के मौजूद होने के बावजूद टीम बुरी तरह से फ्लॉप हुई। अपने इतिहास का सबसे शर्मनाक प्रदर्शन करने के बाद बेंगलुरु की टीम नए सीजन से पहले बड़े बदलाव की कोशिश करेगी। ऐसे में उन्हें रणधीर की जगह कोई नया कोच खोजना चाहिए।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications