3 Teams With Poor Defence In Pro Kabaddi League 2024 : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में कुछ टीमों ने डिफेंस में बेहतर खेल दिखाया है और कुछ टीमों ने रेडिंग में जबरदस्त काम किया है। कई सारी टीमें ऐसी रही हैं जिनका डिफेंस काफी शानदार रहा है। हरियाणा स्टीलर्स की टीम इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। हालांकि कुछ टीम ऐसी हैं जिनका डिफेंस काफी खराब रहा है। इन टीमों ने अभी तक सबसे ज्यादा पॉइंट विरोधी टीमों को दे दिए हैं और इसी वजह से अंक तालिका में भी ये निचले पायदान पर हैं।हम आपको ऐसी ही तीन टीमों के बारे में बताते हैं जिन्होंने इस सीजन सबसे ज्यादा पॉइंट खाए हैं और इनका डिफेंस काफी कमजोर साबित हुआ है।3.गुजरात जायंट्सगुजरात जायंट्स की टीम का डिफेंस भी इस सीजन काफी कमजोर साबित हुआ है। इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि टीम ने 16 मैच में ही खुद के खिलाफ 579 पॉइंट स्कोर करवा लिए हैं। गुजरात जायंट्स ने सीजन की शुरुआत में दिग्गज डिफेंडर नीरज कुमार को कप्तानी सौंपी थी लेकिन उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा और इसी वजह से उन्हें कप्तानी से भी हटा दिया गया। खराब डिफेंस की वजह से गुजरात अभी तक केवल 4 ही मैच जीत पाई है।2.बंगाल वारियर्सपीकेएल के 11वें सीजन में सबसे ज्यादा पॉइंट खाने के मामले में बंगाल वारियर्स की टीम दूसरे पायदान पर है। हालांकि इस टीम में पीकेएल इतिहास के दो सबसे बेहतरीन डिफेंडर फजल अत्राचली और नितेश कुमार हैं लेकिन इसके बावजूद टीम का यह हाल है। इसकी बड़ी वजह यह है कि फजल अत्राचली और नितेश कुमार बिल्कुल नहीं चले हैं। इसी वजह से अभी तक बंगाल वारियर्स 16 मैच में 601 पॉइंट्स खा चुके है और टीम को महज 4 ही मुकाबले में जीत मिली है।1.बेंगलुरु बुल्सपरदीप नरवाल की बेंगलुरु बुल्स इस पीकेएल सीजन सबसे ज्यादा पॉइंट खाने वाली टीम है। इस टीमें के खिलाफ अभी तक विरोधी टीमें कुल 629 पॉइंट स्कोर कर चुकी हैं। शायद यही वजह है कि बेंगलुरु बुल्स की टीम इस सीजन प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली पहली टीम बन चुकी है। टीम ने अभी तक केवल दी हो मैच जीते हैं। बेंगलुरु बुल्स के लिए हालांकि नितिन रावल ने जबरदस्त खेल दिखाया है और अभी तक सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट लेने वाले खिलाड़ी हैं लेकिन उन्हें बाकी डिफेंडर्स का सपोर्ट बिल्कुल नहीं मिला है।