5 कप्तान जो Pro Kabaddi League 2024 में हो चुके हैं चोटिल, एक की टीम हार चुकी 7 मैच

परदीप नरवाल और पवन सेहरावत (Instagram/pardeep_narwal9/telugu_titans)
परदीप नरवाल और पवन सेहरावत (Instagram/pardeep_narwal9/telugu_titans)

5 Captains Injured In Pro Kabaddi League Season 11 : कबड्डी एक ऐसा खेल है, जहां पर खिलाड़ियों के चोटिल होने की संभावना काफी ज्यादा रहती है। कई सारे खिलाड़ियों का करियर तो इंजरी की वजह से ही काफी प्रभावित हुआ। प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के दौरान भी कई सारे खिलाड़ी चोटिल हो चुके हैं। इनमें 5 टीमों के कप्तान हैं जो चोटिल हुए हैं। कुछ कप्तान तो पूरे टूर्नामेंट से ही बाहर हो चुके हैं।

Ad

हम आपको उन 5 कप्तानों के बारे में बताते हैं जो प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के दौरान इंजरी का शिकार हो चुके हैं।

5.सागर राठी (तमिल थलाइवाज)

तमिल थलाइवाज के कप्तान और पीकेएल के बेहतरीन डिफेंडर्स में से एक सागर राठी पहले ही मैच के दौरान इंजरी का शिकार हो गए थे। उन्हें घुटने में चोट लगी थी। इसके बाद राठी एक भी मैच नहीं खेल पाए और कुछ दिन पहले ही खबर आई कि वो अब पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। वो अब आगे नहीं खेल पाएंगे।

4.नवीन कुमार (दबंग दिल्ली)

दबंग दिल्ली के कप्तान नवीन कुमार का हाल पिछले सीजन जैसा हो गया है। पीकेएल के 10वें सीजन में वो मात्र 6 मैच खेल पाए थे और इस सीजन भी अभी तक केवल 4 ही मैच खेल पाए हैं। इसके बाद से नवीन कुमार लगातार बाहर ही चल रहे हैं। चोट की वजह से पिछले दो सीजन से वो लगातार नहीं खेल पाए हैं। नवीन ने इस सीजन 4 मैचों में 24 पॉइंट्स लिए थे।

3.परदीप नरवाल (बेंगलुरू बुल्स)

बेंगलुरू बुल्स के कप्तान परदीप नरवाल भी इस सीजन इंजरी का शिकार हो चुके हैं। उनका और उनकी टीम का प्रदर्शन भी उतना अच्छा नहीं रहा है। परदीप नरवाल ने इस सीजन अभी तक 7 मैच खेले हैं, जिसमें 37 पॉइंट्स हासिल किए हैं। बेंगलुरू बुल्स का परफॉर्मेंस भी अच्छा नहीं रहा है। टीम इस सीजन सात मैच हार चुकी है।

Ad

2.पवन सेहरावत (तेलुगु टाइटंस)

तेलुगु टाइटंस के कप्तान पवन सेहरावत 14 नवंबर को यूपी योद्धा के खिलाफ मुकाबले के दौरान इंजरी का शिकार हो गए थे। पहले 10 मिनट के अंदर ही एक सुपर टैकल के दौरान वो चोटिल हो गए और इसके बाद वो आगे नहीं खेल पाए। हालांकि पवन सेहरावत की इंजरी उतनी ज्यादा गहरी नहीं है।

Ad

1.असलम ईनामदार (पुनेरी पलटन)

पुनेरी पलटन के कप्तान असलम ईनामदार ने इस सीजन 7 मैच खेले थे जिसमें 31 पॉइंट्स हासिल किए थे। हालांकि चोटिल होने की वजह से वो भी अब इस पूरे सीजन से बाहर हो चुके हैं। असलम ईनामदार के बाहर होने से टीम को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि उनकी अगुवाई में ही टीम ने पिछले सीजन का टाइटल जीता था।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications