Pardeep Narwal not Selected: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के सबसे बड़े खिलाड़ी परदीप नरवाल (Pardeep Narwal) को तगड़ा झटका लगा है। डुबकी किंग को 71वें सीनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप के लिए हरियाणा टीम में जगह नहीं मिली है। इससे पहले परदीप को नेशनल गेम्स के लिए नज़रअंदाज किया गया था। View this post on Instagram Instagram Postहरियाणा ने 70वें सीनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप में धमाकेदार प्रदर्शन किया था और फाइनल में इंंडियन रेलवे को रोमांचक मैच में हराते हुए खिताब पर कब्जा किया था। डिफेंडिंग चैंपियंस के स्क्वाड पर सभी की नज़र थी और इसमें Pro Kabaddi League के कई स्टार खिलाड़ियों को जगह मिली है। मोहित गोयत, आशू मलिक, नीरज नरवाल जैसे प्लेयर्स एक्शन में दिखाई देने वाले हैं। हालांकि, परदीप नरवाल की कमी जरूर खलने वाली है। गत विजेता हरियाणा का स्क्वाड इस प्रकार है:राजेश नरवाल, आशू मलिक, मोहित गोयत, योगेश दहिया, अमन, संजय ढुल, नितिन, नीरज नरवाल, संदीप देशवाल, अमन दलाल, जतिन और अमन कावी। आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली 8 टीमों को 8 अलग ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए और ग्रुप बी में 3-3 टीमें शामिल हैं। इसके अलावा ग्रुप सी से लेकर ग्रुप एच तक में 4-4 टीमों को रखा गया है। गत विजेता हरियाणा ग्रुप ए में तो, इंडियन रेलवे ग्रुप बी में शामिल हैं। इस टूर्नामेंट के जरिए राहुल चौधरी की वापसी हुई है, जिन्हें उत्तर प्रदेश की टीम में शामिल किया गया है। वो यूपी की कप्तानी करने वाले हैं। राहुल के अलावा नवीन कुमार, अर्जुन देशवाल, नितेश कुमार, पवन कुमार सेहरावत जैसे खिलाड़ी भी इस टूर्नामेंट में खेलते हुए आएंगे नज़र। View this post on Instagram Instagram PostPro Kabaddi League का खिताब दो बार जीत चुके विजय मलिक पंजाब के लिए खेलते हुए आएंगे नज़र71वें सीनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप के लिए पंजाब टीम का ऐलान भी हो गया है। उनकी टीम में Pro Kabaddi League में धमाल मचा चुके विजय मलिक, आशीष नरवाल, सौरभ नांदल जैसे प्लेयर्स को मौका मिला है। यू मुम्बा द्वारा 11 सीजन के बीच में ही रिलीज किए गए सोमबीर गोस्वामी भी इस टीम का हिस्सा हैं।पंजाब की टीम में कौन-कौन से प्लेयर्स शामिल हैं?विजय मलिक, आशीष नरवाल, सौरभ नांदल, हरमनजीत सिंह, रोनक, बलराज सिंह, कुलदीप सिंह, धीरज, सोमबीर गोस्वामी, गुरसाहिब सिंह, कुलदीप कुमार और अत्माजीत सिंह।