Arjun Deshwal 200 Raid Points: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) 2024 का 118वां मुकाबला जयपुर पिंक पैंथर्स के कप्तान अर्जुन देशवाल (Arjun Deshwal) के लिए बहुत ज्यादा यादगार रहा। उन्होंने जयपुर पिंक पैंथर्स को जबरदस्त जीत दिलाई और इसके साथ ही सुपर 10 लगाते हुए इस सीजन अपने 200 रेड पॉइंट्स भी पूरे किए हैं। View this post on Instagram Instagram Postअर्जुन ने बेंगलुरु बुल्स के खिलाफ हुए मैच में यह बड़ी उपलब्धि हासिल की और इस सीजन देवांक दलाल और आशु मलिक के बाद 200 रेड पॉइंट्स स्कोर करने वाले तीसरे रेडर बने हैं। यह लगातार चौथा सीजन है जब अर्जुन ने PKL में 200 या उससे ज्यादा रेड पॉइंट्स स्कोर किए हैं। उन्होंने इतिहास रच दिया है और लगातार सबसे ज्यादा सीजन में वो यह कारनामा करने वाले दूसरे खिलाड़ी बने हैं।अर्जुन देशवाल ने Pro Kabaddi League के 9वें सीजन में जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए खेलते हुए सबसे पहले 200 रेड पॉइंट्स स्कोर किए थे। इसके बाद 9वें, 10वें और 11वें सीजन में भी वो यह कारनामा करने में कामयाब हुए हैं। उनके अलावा मनिंदर सिंह (सीजन 6 से 9) ने यह कारनामा किया हुआ है। उनसे पहले परदीप नरवाल (5वें से सातवें सीजन), पवन सेहरावत (छठे से आठवें सीजन) और नवीन कुमार (सातवें से 9वें सीजन) जैसे दिग्गजों ने लगातार तीन सीजन में यह काम किया है।Pro Kabaddi League 2024 में जयपुर पिंक पैंथर्स की कप्तानी कर रहे हैं अर्जुन देशवालजयपुर पिंक पैंथर्स के लिए अर्जुन देशवाल सबसे पहले सीजन 8 में खेले थे और इसके बाद से वो लगातार इसी टीम के लिए खेल रहे हैं। Pro Kabaddi League के 11वें सीजन में उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी गई और कप्तान बनाया गया। कप्तानी और रेडर के तौर पर वो जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं।अर्जुन ने इस सीजन अभी तक खेले 20 मैचों में 209 पॉइंट्स स्कोर किए हैं। 206 पॉइंट्स उन्होंने रेडिंग और तीन अंक टैकल के जरिए हासिल किए। उन्होंने 9 सुपर 10 भी लगाए हैं और प्रति मैच औसतन 10.3 रेड पॉइंट्स स्कोर कर रहे हैं। जयपुर के प्रदर्शन की बात की जाए तो उन्होंने 20 में से 11 मैच जीते हैं, 7 मैचों में उन्हें हार मिली है और दो मुकाबले टाई के जरिए समाप्त हुए। 64 अंकों के साथ वो 5वें स्थान पर हैं और उनके पास प्लेऑफ में पहुंचने का सुनहरा मौका है। View this post on Instagram Instagram Post