एशियन कबड्डी चैंपियनशिप (Asian Kabaddi Championship 2023) के लिए भारतीय टीम (Indian Kabaddi Team) का ऐलान हो गया है। 12 सदस्यीय टीम में परदीप नरवाल (Pardeep Narwal), दीपक निवास हूडा (Deepak Niwas Hooda) समेत कई प्रमुख खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली है। ProKabaddi@ProKabaddi𝗜𝗻 𝗽𝘂𝗿𝘀𝘂𝗶𝘁 𝗼𝗳 𝗶𝗻𝘁𝗲𝗿𝗻𝗮𝘁𝗶𝗼𝗻𝗮𝗹 𝗴𝗹𝗼𝗿𝘆 🤩Congratulations to the #vivoProKabaddi for their selection in the Indian men's kabaddi squad for the 11th Asian Kabaddi Championship #IndianKabaddiTeam #IndianKabaddi29334𝗜𝗻 𝗽𝘂𝗿𝘀𝘂𝗶𝘁 𝗼𝗳 𝗶𝗻𝘁𝗲𝗿𝗻𝗮𝘁𝗶𝗼𝗻𝗮𝗹 𝗴𝗹𝗼𝗿𝘆 🤩Congratulations to the #vivoProKabaddi 🌟🌟 for their selection in the Indian men's kabaddi squad for the 11th Asian Kabaddi Championship 🙌#IndianKabaddiTeam #IndianKabaddi https://t.co/djvXpawGPnभारतीय टीम में रेडिंग की जिम्मेदारी पवन कुमार सेहरावत, नवीन कुमार, असलम इनामदार, मोहित गोयत, सचिन तंवर और अर्जुन देशवाल को दी गई है। इसके अलावा डिफेंस का दारोमदार सुरजीत सिंह, विशाल भारद्वाज, नितेश कुमार, नितिन रावल, सुनील कुमार और परवेश भैंसवाल के ऊपर होगा। विजय मलिक और शुभम शिंदे को बतौर रिजर्व खिलाड़ी शामिल किया गया है। आपको बता दें कि भारत की टीम में युवा खिलाड़ियों को तरजीह दी गई है। असलम इनामदार, मोहित गोयत, सचिन तंवर, अर्जुन देशवाल जैसे प्लेयर्स को अच्छे प्रदर्शन का ईनाम मिला है। साथ ही Asian Kabaddi Championship के लिए भारतीय टीम के कोच और मैनेजर का भी ऐलान कर दिया गया है। संजीव बालियान और अशन कुमार टीम के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा होंगे और ई भास्करण को मैनेजर बनाया गया है। Asian Kabaddi Championship के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है: पवन कुमार सेहरावत, नवीन कुमार, अर्जुन देशवाल, नितेश कुमार, विशाल भारद्वाज, सुरजीत सिंह, असलम इनामदार, मोहित गोयत, सुनील कुमार, नितिन रावल, सचिन तंवर और परवेश भैंसवाल।U.P. YODDHAS@UpYoddhasNitesh Kumar #TeamIndia Asian Kabaddi Championship 2023 ke liye Indian team mein jagah banayi hai humare Defender, Nitesh Kumar ne 🤩#YoddhasToli, comments mein likhein aur poori team ko good luck bhejein #SaansRokSeenaThok #YoddhasHum131Nitesh Kumar 👉 #TeamIndia 🇮🇳Asian Kabaddi Championship 2023 ke liye Indian team mein jagah banayi hai humare 🌟 Defender, Nitesh Kumar ne 🤩#YoddhasToli, comments mein ❤️💙 likhein aur poori team ko good luck bhejein 🙌#SaansRokSeenaThok #YoddhasHum https://t.co/mSUNmtgwJmयह टूर्नामेंट बुसान, कोरिया में 27 से 30 जून 2023 खेला जाने वाला है। एशियन गेम्स से पहले तैयारियों के हिसाब से यह टूर्नामेंट काफी ज्यादा अहम होने वाला है। भारत ने 2017 में इस टूर्नामेंट को जीता था और एक बार फिर टीम को देखते हुए भारत जीत की प्रबल दावेदार होने वाली है। उन्हें ईरान से कड़ी टक्कर मिल सकती है। इसके अलावा उम्मीद की जा सकती है कि इन्हीं 14 में से एशियन गेम्स के लिए भारतीय टीम का चयन किया जाएगा। हालांकि गौर करने वाली बात यह है कि इस टीम में परदीप नरवाल, मनिंदर सिंह, दीपक हूडा, संदीप नरवाल जैसे प्रमुख खिलाड़ियों को मौका नहीं दिया गया है। भारत की टीम में 5 राइट रेडर्स ही हैं और इस टीम में असलम के रूप में सिर्फ ही लेफ्ट रेडर मौजूद है। इसी वजह से परदीप नरवाल को नहीं चुना जाना काफी चौंकाने वाला फैसला रहा है। 2016 के बाद यह पहला मौका है जब भारतीय टीम में परदीप नरवाल को जगह नहीं मिली है। इससे पहले वो 2016 कबड्डी वर्ल्ड कप, 2017 Asian Kabaddi Championship, 2018 दुबई कबड्डी मास्टर, 2018 एशियन गेम्स और 2019 साउथ एशियन गेम्स में भारतीय टीम का हिस्सा बने थे।