Asian Kabaddi Championship 2023 में भारतीय टीम (Indian Kabaddi Team) ने अपने विजय अभियान को जारी रखा। उन्होंने अपने दूसरे लीग मुकाबले में चीनी ताइपे (Chinese Taipei) को 53-19 से हराते हुए लगातार दूसरी जीत दर्ज की। इससे पहले उन्होंने कोरिया को 76-13 से हराया था।Jaipur Pink Panthers@JaipurPanthersWe make it out of ! Another top-notch effort propels #TeamIndia to the top of the table #AKC20233We make it 2️⃣ out of 2️⃣! 😍Another top-notch effort propels #TeamIndia to the top of the table 🙌#AKC2023 https://t.co/HsJtQoYhSCपहले हाफ के बाद भारतीय कबड्डी टीम ने चीनी ताइपे के खिलाफ 21-12 से बढ़त बनाई। पवन कुमार सेहरावत ने अपनी टीम का पहली ही रेड में खाता खोला, लेकिन चीनी ताइपे ने भी भारत को कड़ी टक्कर दी। उन्होंने तीसरे मिनट में बोनस हासिल करते हुए अपना खाता खोला और जब उनके ऊपर ऑल-आउट का खतरा मंडरा रहा था तभी उन्होंने पहले नवीन कुमार को सुपर टैकल किया और फिर पवन को भी टैकल करते हुए भारत के ऊपर दबाव बनाया।हालांकि 12वें मिनट (14-6) में पवन ने अपनी रेड में विपक्षी टीम के बचे हुए दोनों डिफेंडर्स को आउट करते हुए उन्हें पहली बार लोना दिया। इस बीच चीनी ताइपे ने भी हार नहीं मानी और भारत को ज्यादा आगे नहीं निकलने नहीं दिया। इसी वजह से वो खुद को मैच में बनाए रखने में कामयाब हुए। 18वें मिनट में नवीन कुमार का चोटिल होकर बाहर जाना भी भारत के लिए अच्छा नहीं रहा। वो बेहतर लय में दिखाई दे रहे थे और 4 रेड पॉइंट्स हासिल कर चुके थे।दूसरे हाफ में भी भारतीय कबड्डी टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और पूरी तरह से चीनी ताइपे को डॉमिनेट किया। उन्होंने तीन बार चीनी ताइपे को ऑल-आउट किया। भारत ने 26वें (27-14), 32वें (41-16) और 39वें मिनट (52-19) में अपनी विपक्षी टीम को लोना दिया। इसमें कप्तान पवन सेहरावत, सचिन तंवर और डिफेंस का अहम योगदान रहा। इसी वजह से चीनी ताइपे की टीम मैच में वापसी नहीं कर पाई और एकतरफा मुकाबला हार गई।Asian Kabaddi Championship 2023 में भारतीय कप्तान पवन सेहरावत का जबरदस्त प्रदर्शनभारतीय कबड्डी टीम के कप्तान पवन कुमार सेहरावत ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। उन्हें सचिन तंवर और असलम का अच्छा समर्थन मिला, जिन्होंने लगातार दूसरे मैच में रेडिंग में अपना अहम योगदान दिया। इसके अलावा डिफेंस ने भी मैच में 10 से ऊपर पॉइंट्स हासिल किए। मैच में कुल मिलाकर भारत ने चीनी ताइपे को चार बार लोना भी दिया।Patna Pirates@PatnaPirates2 lagatar jeet haasil kar ne apna Khata khola danke ki chott par...#PatnaPirates #PiratePanti #PirateHamla #GardaUdaDenge #ProKabaddi #FantasticPanga #AsianKabaddiChampionship102 lagatar jeet haasil kar 🇮🇳 ne apna Khata khola danke ki chott par😍...#PatnaPirates #PiratePanti #PirateHamla #GardaUdaDenge #ProKabaddi #FantasticPanga #AsianKabaddiChampionship https://t.co/s0JLg9uHZrआपको बता दें कि भारतीय कबड्डी टीम का अगला मुकाबला 28 जून को जापान के खिलाफ होने वाला है। इसके बाद टीम को 29 जून को ईरान और 30 जून को हॉन्ग-कॉन्ग के खिलाफ मैच खेलना है।