Bengal Warriorz vs Tamil Thalaivas: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन का 57वां मुकाबला बंगाल वॉरियर्स और तमिल थलाइवाज के बीच खेला जाने वाला है। इस मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 7 का ऐलान हो गया है और बड़े-बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। एक तरफ तमिल थलाइवाज को नया कप्तान मिला है, तो दूसरी तरफ बंगाल वॉरियर्स ने खराब फॉर्म में चल रहे दिग्गज की छुट्टी कर दी है। View this post on Instagram Instagram Postबंगाल वॉरियर्स ने पटना पाइरेट्स के खिलाफ खेलने वाली टीम में से प्लेइंग 7 में तीन बड़े बदलाव किए हैं। मनिंदर सिंह, सुशील और श्रेयस की जगह एस विश्वास, सागर कुमार और प्रवीण ठाकुर को मौका मिला। सुशील को सब्स्टीट्यूट खिलाड़ियों में रखा गया है, लेकिन मनिंदर सिंह और श्रेयस को 14 के स्क्वाड से भी बाहर कर दिया गया है।तमिल थलाइवाज की बात की जाए, तो उन्होंने इस मैच के लिए लगातार कप्तानी कर रहे साहिल गुलिया और Pro Kabaddi League के 11वें सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी सचिन तंवर को प्लेइंग 7 से बाहर कर दिया है। उनके स्थान पर विशाल चहल और मोईन सफागी को मौका दिया गया है। इसके अलावा नरेंदर कंडोला इस मैच में कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे। सचिन और साहिल सब्स्टीट्यूट प्लेयर्स की लिस्ट में शामिल हैं।Pro Kabaddi League 2024 के 57वें मैच के लिए बंगाल वॉरियर्स और तमिल थलाइवाज की प्लेइंग 7बंगाल वॉरियर्सफज़ल अत्राचली (कप्तान), नितेश कुमार, एस विश्वास, सागर कुमार, नितिन कुमार, मयूर कदम और प्रवीण ठाकुर।तमिल थलाइवाजनरेंदर कंडोला (कप्तान), नितेश कुमार, मोईन सफागी, आमिरहोसैन बस्तामी, अनुज, एम अभिषेक और विशाल चहल। View this post on Instagram Instagram Postआपको बता दें कि बंगाल वॉरियर्स और तमिल थलाइवाज का प्रदर्शन Pro Kabaddi League 2024 के पिछले कुछ मैचों में अच्छा नहीं रहा है। बंगाल जहां लगातार दो मैच हार चुकी है, तो थलाइवाज को पिछले 4 मैचों में एक भी जीत नहीं मिली है। इस बीच टीम के स्टार खिलाड़ी मनिंदर सिंह और सचिन तंवर का प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा। इसी वजह से टीम मैनेजमेंट ने उन्हें प्लेइंग 7 से बाहर करने का सख्त कदम उठाया है। देखना होगा कि बंगाल और थलाइवाज में कौन सी टीम एक बार फिर जीत की लय हासिल करने में कामयाब होती है।