Huge Setback Bengal Warrioz: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन में अभी तक कई खिलाड़ी चोटिल हो चुके हैं और इसमें से कुछ खिलाड़ी तो पूरे सीजन के लिए बाहर हो चुके हैं। इस लिस्ट में अब बंगाल वॉरियर्स (Bengal Warriorz) के ऑलराउंडर का नाम भी जुड़ गया है और सातवें सीजन की चैंपियन टीम को तगड़ा झटका लगा है।बंगाल वॉरियर्स के लिए सीजन 11 में ही डेब्यू करने वाले सुशील कांबरेकर चोटिल हो गए हैं और इसी वजह से वो पूरे सीजन के लिए बाहर हो गए हैं। बंगाल ने हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए उनके बाहर होने की जानकारी फैंस के साथ शेयर की। उन्होंने उनके जल्दी ठीक होने की कामना की है। बंगाल ने लिखा,"जितना भी समय आप हमारे साथ थे वो शानदार था। सुशील कांबरेकर चोटिल होने की वजह से PKL 11 से बाहर हो गए हैं। शानदार यादों के लिए शुक्रिया और हम उम्मीद करते हैं कि वो जल्द हमारे साथ जुड़ेंगे। आप एक सच्चे वॉरियर हैं और आपके जल्दी ठीक होने की कामना करते हैं।"आप बंगाल वॉरियर्स द्वारा किया गया पोस्ट यहां देख सकते हैं: View this post on Instagram Instagram Postआपको बता दें कि सुशील कांबरेकर ने Pro Kabaddi League सीजन 11 में डेब्यू किया था और उन्होंने काफी प्रभावित भी किया। वो इस सीजन 10 मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने 42 पॉइंट्स स्कोर किए थे। उन्होंने 32 पॉइंट्स रेडिंग और 10 अंक टैकल करते हुए हासिल किए। इस बीच सुशील ने एक सुपर 10 भी लगाया। वो एक सुपर रेड और सुपर टैकल भी कर चुके हैं। निश्चित तौर पर उनकी कमी बंगाल को खलने वाली है।Pro Kabaddi League 2024 में लगातार 6 मैच हार चुकी है बंगाल वॉरियर्सबंगाल वॉरियर्स ने Pro Kabaddi League 2024 की शुरुआत अच्छे तरीके से की थी। उन्होंने पहले 7 में से तीन मुकाबले जीते थे, दो मैच में उन्हें हार मिली थी और दो मुकाबले उनके टाई के जरिए समाप्त हुए। हालांकि, वो लगातार 6 मैच हार चुके हैं और अंक तालिका में भी उनकी स्थिति इतनी खास नहीं है। 13 मैचों के बाद उनके सिर्फ 25 पॉइंट्स हैं और वो पॉइंट्स टेबल में 10वें स्थान पर हैं। वॉरियर्स को अगला मैच 1 दिसंबर को पटना पाइरेट्स के खिलाफ खेलना है। View this post on Instagram Instagram Post