Pro Kabaddi League: बेंगलुरु बुल्स की शर्मनाक हार के बाद फूटा कोच का गुस्सा, परदीप नरवाल ने भी तोड़ी चुप्पी

Pro Kabaddi League
बेंगलुरु बुल्स (Photo: Bengaluru Bulls Instagram)

Bengaluru Bulls Coach Unhappy Team Peformance: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन में बेंगलुरु बुल्स का प्रदर्शन अभी तक काफी खराब रहा है। टीम लगातार तीन मैच हार चुकी है और हाल ही में उन्हें यूपी योद्धाज के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। इस हार के बाद टीम के कोच रणधीर सेहरावत और परदीप नरवाल ने चुप्पी तोड़ते हुए पहली प्रतिक्रिया दी है।

Ad

Pro Kabaddi League सीजन 11 के 10वें मैच में यूपी योद्धाज ने बेंगलुरु बुल्स को 57-36 से हराया था। बुल्स के लिए उनका डिफेंस बुरी तरह फ्लॉप हुआ था और उनकी वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा। रणधीर सेहरावत और परदीप नरवाल ने भी खराब डिफेंस को हार का कारण बताया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम की हार के बारे में बात करते हुए कोच ने कहा,

"डिफेंस एकदम फ्लॉप (0)। दिल्ली के खिलाफ भरत एक पॉइंट भी हासिल नहीं कर पाए थे, लेकिन हमारे डिफेंस ने उन्हें इतने पॉइंट्स लेने दिए। हमने तो किसी को छोड़ा नहीं, सभी डिफेंडर्स को तो चेंज कर दिया लेकिन परिणाम बिल्कुल भी नहीं बदला। हम रेडर्स पर सवाल नहीं उठा सकते, क्योंकि उन्होंने अपना काम अच्छे से किया। हमारे ऊपर कोई दबाव नहीं है, मैंने टीम को कहा था कि हम पहले भी 3-4 मैच हारने के बाद चैंपियन बने हैं। मैंने हर तरीके से समझाकर देख लिया है। मैंने नहीं सोचा था कि हम इतना गंदा खेलेंगे। ज्यादा छूट देना भी गलत है और अब सख्ती अपनानी होगी।"
Ad

यूपी योद्धाज के खिलाफ Pro Kabaddi League के इस मैच में बेंगलुरु बुल्स का डिफेंस बिल्कुल भी नहीं चला। पूरे मैच में उन्होंने सिर्फ 7 टैकल पॉइंट्स लिए। वो यूपी योद्धाज के रेडर्स पर बिल्कुल भी दबाव बनाने में कामयाब नहीं हुए। बुल्स के कप्तान परदीप नरवाल ने जरूर 16 पॉइंट्स लिए, लेकिन वो इससे खुश नहीं है, क्योंकि टीम को जीत नहीं मिली। उन्होंने हार के बाद कहा,

"मेरे 16 पॉइंट्स मायने नहीं रखते हैं, टीम पहले है। हमारी टीम अगर अच्छा करेगी, तो 16 पॉइंट भी सही लगेंगे। डिफेंस ने हमने काफी ज्यादा गलतियां की। हमारे डिफेंडर्स के पास काफी अनुभव है, लेकिन उन्होंने बिल्कुल भी अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। कोच ने जैसा कहा थोड़ी सख्ती अपनानी होगी, क्योंकि बिना उसके काम बनेगा नहीं।"
Ad

Pro Kabaddi League के 11वें सीजन में बेंगलुरु बुल्स का अगला मैच कब है?

बेंगलुरु बुल्स को Pro Kabaddi League के 11वें सीजन में अपना अगला मुकाबला 25 अक्टूबर को पुनेरी पलटन के खिलाफ खेलना है। पुणे ने अभी तक दोनों मैच जीते हैं और यह बुल्स के लिए आसान चुनौती नहीं होने वाली है।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications