Pro Kabaddi 2024 से बाहर होंगे परदीप नरवाल? बेंगलुरु बुल्स के कोच ने कप्तान की वापसी को लेकर किया बड़ा खुलासा

Pro Kabaddi 2024
रणधीर सेहरावत और परदीप नरवाल (Photo: Pro Kabaddi League)

Pardeep Narwal Return Update: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi 2024) के 49वें मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाफ बेंगलुरु बुल्स के कप्तान परदीप नरवाल नहीं खेले थे। परदीप चोटिल होने के कारण इस मैच को नहीं खेले थे और उनकी गैरमौजूदगी में नितिन रावल ने बुल्स की कप्तानी की थी। अब बुल्स के कोच ने अपने स्टार रेडर की वापसी को लेकर बड़ा खुलासा किया और कहा कि उनकी इंजरी इतनी गंभीर नहीं है।

Ad
Ad

बेंगलुरु बुल्स ने नोएडा लेग के अपने पहले मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स का सामना किया, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच के बाद बुल्स के कोच रणधीर सेहरावत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में परदीप नरवाल की इंजरी को लेकर बात की। उनका मानना है कि डुबकी किंग जल्द वापसी कर सकते हैं और साफ किया कि सोशल मीडिया पर जो अफवाह चल रही है वो झूठ है।

रणधीर सेहरावत ने कहा,

"सोशल मीडिया पर परदीप नरवाल को लेकर जो अफवाह चल रही है, उसमें बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है। परदीप को घुटने या एंकल में कोई चोट नहीं लगी है। यहां तक कि उनकी इंजरी जितनी बताई जा रही है उतनी गंभीर नहीं है। मैं आपको बता दूं कि अगर वो प्रैक्टिस में मुझे सही लगे, तो वो अगले मैच में 100 प्रतिशत खेलते हुए दिखाई देंगे। यह अफवाहें गलत हैं। उनका सिर्फ मसल पुल हुआ है और इसमें घबराने की बात नहीं है। मैंने उन्हें कहा कि अभी रिस्क लिया, तो वो पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं। इसी वजह से उनकी और टीम की सेफ्टी के लिए यह फैसला लिया है।

Pro Kabaddi 2024 में कैसा रहा है परदीप नरवाल का प्रदर्शन?

परदीप नरवाल ने अभी तक बेंगलुरु बुल्स के लिए Pro Kabaddi 2024 में 2024 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 37 पॉइंट्स स्कोर किए हैं। डुबकी किंग ने यह सभी पॉइंट्स रेडिंग करते हुए ही हासिल किए हैं और इस बीच वो एक सुपर 10 लगाने में भी कामयाब हुए हैं। परदीप ने Pro Kabaddi 2024 में यूपी योद्धाज के खिलाफ मैच में इकलौता सुपर 10 लगाया था।

पिछले 4-5 मैचों से वो रेडिंग करते हुए दिखाई नहीं दे रहे हैं और काफी जल्दी ही उन्हें सब्स्टीट्यूट कर दिया जा रहा था। वो बुल्स के महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक हैं और निश्चित तौर पर टीम उम्मीद करेगी कि वो जल्द ही वापसी करते हुए एक बार फिर जलवा बिखेरने में कामयाब होंगे।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications