PKL 11 में बेंगलुरु बुल्स के साथ जुड़े 'दबंग 3' के विलन, डुबकी किंग ने साझा की तस्वीर

bengaluru bulls raider pardeep narwal shares frame with actor kiccha sudeep for Pro Kabaddi League 11th season photoshoot
परदीप नरवाल ने अभिनेता किच्चा सुदीप के साथ पोस्ट की तस्वीर (Photo Credit: instagram/@pardeep_narwal9)

Pardeep Narwal Shares Photo With Kichcha Sudeep: बेंगलुरु बुल्स टीम अब पूरी तरह से प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन की तैयारी में जुट गई है। इस बीच फ्रेंचाइजी और टीम के खिलाड़ी अभ्यास करने के अलावा सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं। जहां एक ओर कुछ दिनों पहले ही बेंगलुरु बुल्स ने खिलाड़ियों के अभ्यास सत्र का वीडियो और फोटो साझा किया था, वहीं अब टीम के स्टार रेडर परदीप नरवाल ने कन्नड़ फिल्मों के सुपरस्टार किच्चा सुदीप के साथ सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है।

Ad

किच्चा सुदीप को मक्खी और विक्रांत रोना जैसे फिल्मों के लिए जाना जाता है। इसी के साथ ही वह दबंग 3 मूवी में सलमान खान के साथ भी नज़र आए थे, जिसमें उन्होंने विलन का रोल निभाया था। बता दें कि, किच्चा सुदीप बीते साल PKL 10 में भी बेंगलुरु बुल्स की हौसला अफजाई करते दिखे थे। इस बार दिग्गज एक्टर प्रो कबड्डी लीग फोटोशूट के लिए बेंगलुरु बुल्स की जर्सी में देखे जा सकते हैं। डुबकी किंग परदीप नरवाल ने इंस्टाग्राम पर शानदार फोटो साझा करते हुए लिखा,

एक ही फ्रेम में क्लास और मास का मिश्रण। प्रो कबड्डी फोटोशूट के लिए आपके साथ काम करके बेहद खुशी हुई किच्चा सुदीप।
Ad

Pro Kabaddi League इतिहास के सबसे सफल रेडर हैं परदीप नरवाल

PKL 10 में यूपी योद्धाज की तरफ से परदीप नरवाल ने अपना जलवा दिखाया था। Pro Kabaddi League सीजन-11 ऑक्शन में बेंगलुरु बुल्स टीम ने 70 लाख रुपए में उन्हें खरीदा है। टीम के हेड कोच रणधीर सिंह सेहरावत को परदीप से बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद है। ऐसे में आंकड़ों की बात करें तो परदीप नरवाल ने इस लीग के इतिहास में कुल 170 मुकाबले खेलते हुए 1690 रेड प्वाइंट हासिल किए हैं, जो किसी भी खिलाड़ी द्वारा प्राप्त किए गए सर्वाधिक रेड प्वाइंट हैं।

परदीप नरवाल PKL सीजन-3 और 5 के बेस्ट रेडर रहे थे। इस दौरान उन्होंने खूब वाहवाही लूटी थी। इसके अलावा पटना पाइरेट्स की लगातार तीन खिताबी जीत (सीजन-3, सीजन-4 और सीजन-5) में भी परदीप नरवाल ने अहम भूमिका निभाई थी। बीते PKL 10 में यूपी योद्धाज के लिए खेलते हुए परदीप नरवाल ने 17 मुकाबलों में कुल 122 प्वाइंट हासिल किए थे।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications