BLR vs DEL Dream11 Prediction: संभावित प्लेइंग 7 अपडेट आज के PKL 2022 मैच के लिए - 29 अक्टूबर, 2022

PKL 2022
PKL 2022 Dream11 Predictions (Photo: Pro Kabaddi League)

PKL 2022 का 45वां मुकाबला बेंगलुरु बुल्स और दबंग दिल्ली केसी (BLR vs DEL) के बीच 29 अक्टूबर को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच खेला जाने वाला यह मुकाबला पुणे के शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेला जाएगा।

Ad

Bengaluru Bulls ने PKL 2022 में 7 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 4 मुकाबलों में जीत दर्ज की, दो मैच वो हार चुके हैं और एक मुकाबला उनका टाई के जरिए समाप्त हुआ था। अंक तालिका में वो इस समय 24 अंकों के साथ चौथे स्थान पर हैं। Bengaluru Bulls का पिछला मुकाबला टाई रहा था और 5 में से दो ही मैच जीते हैं। अगर वो इस मैच को जीतते हैं तो वो गत विजेता को हटाकर पहले स्थान पर आ सकते हैं। Dabang Delhi KC ने 7 मैचों में 5 में जीत दर्ज की है और दो मैचों में उन्हें हार मिली है। 27 अंकों के साथ अंक तालिका में पहले स्थान पर हैं। Dabang Delhi को अपने पिछले दोनों मैचों में हार मिली है और इस मैच को जीतकर वो पहले स्थान पर अपनी स्थिति को मजबूत करना चाहेंगे।

BLR vs DEL के बीच PKL 2022 के 45वें मैच के लिए संभावित प्लेइंग 7

Bengaluru Bulls

महेंदर सिंह (कप्तान), सौरभ नंदल, विकाल कंडोला, नीरज नरवाल, रजनीश, भरत और अमन।

Dabang Delhi KC

नवीन कुमार गोयत (कप्तान), मंजीत, संदीप ढुल, कृष्णा ढुल, रवि कुमार, आशु मलिक और विशाल लाथेर।

मैच डिटेल

मैच - Bengaluru Bulls vs Dabang Delhi KC, 45वां मुकाबला

तारीख - 29 अक्टूबर 2022, 7:30 PM IST

स्थान - पुणे

BLR vs DEL के बीच PKL 2022 के 45वें मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions

Fantasy Suggestion #1: विशाल लाथेर, सौरभ नंदल, कृष्णा ढुल, नीरज नरवाल, आशु मलिक, नवीन कुमार और भरत।

कप्तान - नवीन कुमार, उपकप्तान - भरत

Fantasy Suggestion #2: अमन, सौरभ नंदल, कृष्णा ढुल, विकास कंंडोला, आशु मलिक, नवीन कुमार और भरत।

कप्तान - नवीन कुमार, उपकप्तान - सौरभ नंदल

Quick Links

Edited by Narender
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications