PKL 11 के लिए दबंग दिल्ली केसी का ऐतिहासिक ऐलान, दो धुरंधर खिलाड़ियों को बनाया कप्तान

PKL 11
PKL 11 में दो खिलाड़ी करेंगे दबंग दिल्ली केसी की कप्तानी (Photo: Dabang Delhi)

Dabang Delhi KC announced two captains PKL 11: दबंग दिल्ली केसी ने प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन के लिए ऐतिहासिक ऐलान किया है। उन्होंने PKL 11 के लिए एक नहीं बल्कि दो धुरंधर खिलाड़ियों को अपना कप्तान बनाया है। नवीन कुमार (Naveen Kumar) और आशु मलिक टीम की कमान संभालते हुए दिखाई देंगे।

Ad

यह पहला मौका है दबंग दिल्ली केसी ने दो खिलाड़ियों को अपना कप्तान बनाया है। आठवें सीजन की चैंपियन टीम ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को यह बड़ा अपडेट दिया है। नवीन और आशु दोनों ही दिल्ली के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं और उन्हें आगे तक जाना है तो इन दोनों को अच्छा करना होगा। दिल्ली ने पोस्ट करते हुए कहा,

"दो कप्तान और एक सपना। दबंग फौज, आइए हमारे निडर लीडर्स का समर्थन करते हैं जोकि हमें ऊंचाइयों तक लेकर जाएंगे।"

आप दबंग दिल्ली केसी द्वारा किया गया पोस्ट यहां देख सकते हैं:

Ad

नवीन कुमार ने दबंग दिल्ली केसी की फुलटाइम कप्तानी सबसे पहले सीजन 9 में की थी, जहां वो अपनी टीम को प्लेऑफ तक लेकर गए थे। इसके बाद Pro Kabaddi के पिछले सीजन में भी नवीन कुमार ही टीम के कप्तान थे, लेकिन चोटिल होने के कारण वो बीच सीजन से बाहर हो गए थे। आशु मलिक ने नवीन की गैरमौजूदगी में दिल्ली की कमान संभाली और अपने दम पर टीम को प्लेऑफ तक लेकर गए थे। इसी वजह से टीम ने अपने भरोसेमंद खिलाड़ियों पर विश्वास दिखाया और उन्हें एक साथ कप्तान बनाया है।

PKL 11 में दबंग दिल्ली केसी की टीम अपना पहला मैच कब खेलने वाली है?

दबंग दिल्ली केसी इस समय जबरदस्त तरीके से PKL 11 की तैयारी में लगी हुई है। एक तरफ रेडिंग में कप्तान नवीन कुमार-आशु मलिक, मनू, सिद्धार्थ देसाई, आशीष नरवाल जैसे रेडर्स मौजूद हैं। डिफेंस में योगेश, आशीष, रिंकू नरवाल, विक्रांत, नितिन पनवार जैसे विकल्प मौजूद हैं। टीम काफी संतुलित दिखाई दे रही है और उनसे काफी उम्मीद है।

PKL 11 में दबंग दिल्ली केसी अपना पहला मैच लीग स्टेज के पहले ही दिन 18 अक्टूबर को खेलने वाली है। उनका सामना दूसरे सीजन की चैंपियन टीम यू मुम्बा के खिलाफ होने वाला है और यह मुकाबला हैदराबाद में खेला जाएगा। देखना होगा कि नवीन-आशु की जोड़ी उन्हें कितनी आगे तक लेकर जाती है।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications