Dabang Delhi KC Retain and Released Players List: प्रो कबड्डी (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन के लिए दबंग दिल्ली केसी (Dabang Delhi KC) ने अपने कोर खिलाड़ियों पर एक बार फिर विश्वास जताते हुए उन्हे रिटेन किया है। इसमें टीम के सबसे प्रमुख रेडर्स नवीन कुमार और आशु मलिक के नाम शामिल हैं। View this post on Instagram Instagram Postइसके अलावा दबंग दिल्ली केसी ने अपने युवा कॉर्नर्स (आशीष और योगेश) पर भी विश्वास जताया है। दिल्ली ने 4 न्यू यंग प्लेयर्स और तीन एलीट प्लेयर्स को रिटेन किया है। 8वें सीजन की चैंपियन टीम ने यंग प्लेयर्स में से किसी भी खिलाड़ियों को रिटेन नहीं किया है।दबंग दिल्ली केसी ने Pro Kabaddi League के 11वें सीजन के लिए विशाल भारद्वाज, मीतू शर्मा, मंजीत शर्मा जैसे खिलाड़ियों को रिलीज करने का फैसला लिया। साथ ही उन्होंने अपने दोनों विदेशी खिलाड़ी को भी बाहर किया। खैर, आइए नज़र डालते हैं दिल्ली ने PKL 11 के लिए अपनी टीम के साथ क्या किया।Pro Kabaddi League के 11वें सीजन के लिए दबंग दिल्ली ने कौन-कौन से खिलाड़ियों को रिटेन किया?-) Existing New Young Playersआशीष (डिफेंडर), हिम्मत अंटिल (डिफेंडर), मनू (रेडर) और योगेश (डिफेंडर)-) Elite Retained Playersनवीन कुमार गोयत (रेडर), आशु मलिक (रेडर) और विक्रांत (डिफेंडर) View this post on Instagram Instagram Postदबंग दिल्ली केसी ने Pro Kabaddi League के 11वें सीजन के लिए किन खिलाड़ियों को रिलीज किया?विशाल भारद्वाज, फेलिक्स ली, युवराज पांडेया, सूरज पनवार, आकाश, आशीष, मंजीत शर्मा, सुनील नरवाल, मंजीत शर्मा, बालासाहेब जाधव, नितिन चंडेल, विजय और राहुल कुमार।आपको बता दें कि अपने सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी नवीन कुमार के चोटिल होने के बावजूद दबंग दिल्ली केसी ने PKL 10 में जबरदस्त प्रदर्शन करके दिखाया था और प्लेऑफ तक का सफर तय किया था। दिल्ली को एलिमिनेटर मैच में पटना पाइरेट्स के खिलाफ शिकस्त मिली थी। इस सीजन के शुरू होने से पहले ही उन्होंने अपने कोचिंग स्टाफ में भी बदलाव किया है।दिल्ली को अपनी कप्तानी में एक बार खिताबी जीत दिला चुके जोगिंदर नरवाल टीम के हेड कोच होने वाले हैं। पिछले सीजन में उन्होंने सहायक कोच की भूमिका निभाई थी और अब उनकी जिम्मेदारी बढ़ गई है। देखना दिलचस्प होगा कि 15 और 16 अगस्त को होने वाले ऑक्शन में जोगिंदर नरवाल किन खिलाड़ियों को टारगेट करते हैं।