Pro Kabaddi League: दबंग दिल्ली केसी ने लगातार 4 मैच हारने के बाद प्लेइंग 7 में किए बड़े बदलाव, ऑलराउंडर की हुई वापसी

Pro Kabaddi League
दबंग दिल्ली केसी (Photo: जोगिंदर नरवाल- इंस्टाग्राम)

Dabang Delhi KC & Bengal Warriorz Playing 7: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन का 39वां मुकाबला बंगाल वॉरियर्स और दबंग दिल्ली केसी के बीच हैदराबाद में खेला जाने वाला है। इस अहम मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 7 का खुलासा हो गया है और दिल्ली ने अपनी टीम में दो बड़े बदलाव किए हैं।

Ad
Ad

दबंग दिल्ली केसी की टीम में लेफ्ट कॉर्नर आशीष मलिक और ऑलराउंडर आशीष नरवाल की वापसी हुई है। यह दोनों अनुभवी डिफेंडर रिंकू नरवाल और मोहित की जगह लेंगे। दबंग दिल्ली का प्रदर्शन Pro Kabaddi League 2024 में कुछ खास नहीं रहा है और वो लगातार 4 मैच हारकर आ रहे हैं। इस बीच उन्हें एक बार फिर कप्तान नवीन कुमार की कमी खलने वाली है, जोकि चोटिल होने के कारण पिछले कुछ मैचों से नहीं खेल रहे हैं। दिल्ली को जीत की सख्त जरूरत है और इसी वजह से वो लगातार बदलाव कर रहे हैं।

बंगाल वॉरियर्स के खिलाफ दबंग दिल्ली केसी की प्लेइंग 7 इस प्रकार है:

आशु मलिक (कप्तान), योगेश दहिया (राइट कॉर्नर), आशीष नरवाल (ऑलराउंडर), नितिन पनवार (राइट कवर), संदीप (लेफ्ट कवर), विनय रेधू (रेडर) और आशीष मलिक (लेफ्ट कॉर्नर)।

Pro Kabaddi League 2024 में दबंग दिल्ली केसी के खिलाफ मैच के लिए बंगाल वॉरियर्स की प्लेइंग 7 में कौन-कौन शामिल?

बंगाल वॉरियर्स ने Pro Kabaddi League के 11वें सीजन के अपने आखिरी मैच में हरियाणा स्टीलर्स को शिकस्त दी थी। वॉरियर्स ने अपने विनिंग कॉम्बिनेशन में कोई फेरबदल नहीं किया है और दबंग दिल्ली केसी के खिलाफ सेम प्लेइंग 7 के साथ उतर रह हैं।

बंगाल वॉरियर्स की प्लेइंग 7

फज़ल अत्राचली (कप्तान और लेफ्ट कॉर्नर), सुशील कांबरेकर (ऑलराउंडर), नितिन कुमार (रेडर), प्रवीण ठाकुर (लेफ्ट कवर), मयूर कदम (राइट कवर), मनिंदर सिंह (रेडर) और नितेश कुमार (राइट कॉर्नर)।

आपको बता दें कि बंगाल वॉरियर्स के लिए सबसे खुशी की बात यह है कि उनके पूर्व कप्तान मनिंदर सिंह फॉर्म में आ गए हैं और पिछले मैच में ही उन्होंने इस सीजन का पहला सुपर 10 लगाया था। वो उम्मीद करेंगे माइटी मनिंदर इसी फॉर्म को दिल्ली के खिलाफ भी जारी रखते हुए उन्हें जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाएंगे।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications