Ajay Thakur Announced Retirement: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और Pro Kabaddi League के दिग्गज खिलाड़ी अजय ठाकुर ने इंटरनेशनल कबड्डी से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में आयोजित हुए PKL Melbourne इवेंट में खेलने के बाद अजय ने यह जानकारी अपने फैंस को दी। View this post on Instagram Instagram PostPro Kabaddi League Melbourne Raid में अजय ठाकुर PKL ऑल स्टार्स मेवरिक्स और PKL ऑल स्टार टीम का हिस्सा था। इन दोनों ही मैचों में उनकी टीम ने जीत दर्ज की। इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि 28 दिसंबर को खेला गया मैच उनके इंटरनेशनल करियर का आखिरी मैच था। ठाकुर ने दो जबरदस्त जीत के साथ अपने शानदार करियर का अंत किया है। आपको बता दें कि अजय ठाकुर की कप्तानी में भारतीय कबड्डी टीम ने 2018 में Kabaddi Masters Dubai को जीता था। इसके अलावा 2016 में जब भारत ने कबड्डी वर्ल्ड कप जीता था, उसमें अजय ठाकुर का सबसे ज्यादा योगदान था। फाइनल में उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत दिलाई थी। अजय को उनके योगदान के लिए Padma Shree और Arjuna Award भी जीत चुके हैं। View this post on Instagram Instagram PostPro Kabaddi League में भी अजय ठाकुर का रहा जबरदस्त प्रदर्शनअजय ठाकुर ने सिर्फ भारतीय कबड्डी टीम के ही नहीं बल्कि Pro Kabaddi League में भी अपना जलवा बिखेरा रहा। वो पहले सीजन से लेकर 9वें सीजन तक खेलते हुए दिखाई दिए। अपने करियर में वो बेंगलुरु बुल्स, पुनेरी पलटन, तमिल थलाइवाज और दबंग दिल्ली केसी के लिए खेलते हुए दिखाई दिए। प्रो कबड्डी लीग में पूर्व कप्तान ने 121 मैच खेले जिसमें उन्होंने 816 पॉइंट्स स्कोर किए। अजय ने 794 पॉइंट्स रेडिंग और 22 अंक टैकल के जरिए हासिल किए हैं। उन्होंने 29 सुपर 10 और 23 सुपर रेड लगाई। दबंग दिल्ली केसी के लिए वो आखिरी बार खेलते हुए दिखाई थे, लेकिन चोटिल होने की वजह से उन्हें बीच टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था। हाल ही में समाप्त हुए Pro Kabaddi League 2024 में अजय ठाकुर को कोचिंग करते हुए देखा गया था। पुनेरी पलटन ने बीच सीजन बड़ा बदलाव किया था और अजय ठाकुर को सहायक कोच बनाया। हालांकि, उनकी टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई थी। View this post on Instagram Instagram Post