Gujarat Giants vs Patna Pirates Starting 7 Update PKL 11 : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन का 47वां मैच गुजरात जायंट्स और पटना पाइरेट्स के बीच है। इस मैच के लिए गुजरात जायंट्स ने अपनी स्टार्टिंग सेवन में बहुत बड़ा बदलाव किया है। कोच राम मेहर सिंह ने कप्तान नीरज कुमार को ही स्टार्टिंग सेवन से बाहर कर दिया है। उनकी जगह गुमान सिंह को टीम का कप्तान बनाया गया है। हालांकि नीरज कुमार सब्सीट्यूट खिलाड़ियों का हिस्सा जरूर हैं और इसी वजह से वो इस मैच में खेलते हुए दिख सकते हैं।गुजरात जायंट्स की टीम ने लगातार हार के बाद बदल दिया कप्तानगुजरात जायंट्स की टीम लगातार हार रही थी और कप्तान नीरज कुमार का प्रदर्शन भी इस सीजन काफी खराब रहा है। उन्होंने इस सीजन 7 मैच खेले थे, जिसमें अभी तक केवल 5 ही पॉइंट्स हासिल कर पाए थे। यही वजह है कि शायद इस मैच के लिए उन्हें स्टार्टिंग सेवन में जगह नहीं मिली है और गुमान सिंह को टीम का कप्तान बना दिया गया है। आइए जानते हैं कि गुजरात जायंट्स की स्टार्टिंग सेवन में किन-किन खिलाड़ियों को मौका मिला है।गुजरात जायंट्स की स्टार्टिंग सेवनराकेश, गुमान सिंह, प्रतीक दहिया, मोहित, डी बालाजी, जितेंद्र यादव और सोमबीर।पटना पाइरेट्स की टीम में एक बड़ा बदलावपटना पाइरेट्स की अगर बात करें तो उनकी टीम लगभग वही है, जिसने पिछले मैच में खेला था। केवल एक बदलाव हुआ है। नवदीप की जगह संदीप रेडर के तौर पर टीम में आए हैं। इस तरह पटना के लिए इस मैच में देवांक, अयान और संदीप को मिलाकर कुल तीन रेडर खेलेंगे। आइए जानते हैं कि पटना पाइरेट्स की स्टार्टिंग सेवन में किन-किन खिलाड़ियों को मौका मिला है।पटना पाइरेट्स की स्टार्टिंग सेवनदेवांक, अयान, संदीप, अरकाम शेख, दीपक, शुभम शिंदे और अंकित।आपको बता दें कि गुजरात जायंट्स का प्रदर्शन इस सीजन काफी खराब रहा है। टीम लगातार 6 मुकाबले हार चुकी है। हर एक मैच में टीम को करारी हार मिली है। इसी वजह से टीम में भी बदलाव हो रहे हैं। दूसरी तरफ पटना पाइरेट्स ने युवा खिलाड़ियों के साथ अच्छा प्रदर्शन किया है। खासकर टीम के लिए देवांक और अयान जैसे प्लेयर्स ने काफी जबरदस्त खेल दिखाया है। इसी वजह से पटना काफी अच्छा कर रही है।