Rishank Devadiga on Fazel Atrachali: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) ऑक्शन को लेकर हाल ही में दिग्गज खिलाड़ी रिशांक देवाडिगा ने Sportskeeda से बात करते हुए अपनी राय जाहिर की है। रिशांक ने कहा कि गुजरात जायंट्स को फज़ल अत्राचली के लिए FBM कार्ड का इस्तेमाल करना चाहिए था।फज़ल अत्राचली को पिछले सीजन में गुजरात जायंट्स ने खरीदा था और अपने कप्तान बनाया था। फज़ल ने निराश नहीं किया और गुजरात को प्लेऑफ तक लेकर गए थे। रिशांक के मुताबिक गुजरात जायंट्स से बड़ी गलती हुई है। पूर्व यू मुंबा खिलाड़ी ने फज़ल अत्राचली को लेकर बात करते हुए कहा,"फज़ल अत्राचली में अधिकतर टीमों की दिलचस्पी ना होने मेरे लिए बेहद चौंकाने वाला रहा। साथ ही मुझे इस बात का भी बेहद आश्चर्य हुआ कि कम कीमत होने के बावजूद गुजरात जायंट्स ने फज़ल अत्राचली को हासिल करने के लिए FBM कार्ड का इस्तेमाल नहीं किया। जाहिर तौर पर गुजरात जायंट्स जैसी टीम को फज़ल जैसे कप्तान की जरूरत है। शादलू और फजल के रूप में दो शानदार खिलाड़ियों को हासिल ना कर पाना संभवतः गुजरात जायंट्स के लिए बड़ी हार है।" View this post on Instagram Instagram PostPro Kabaddi League के 11वें सीजन में मनिंदर सिंह और फज़ल अत्राचली को काफी कम कीमत में खरीदा गया - रिशांक देवाडिगाबंगाल वॉरियर्स ने ऑक्शन में फज़ल अत्राचली को सिर्फ 50 लाख रुपये में खरीदा। इसके अलावा उन्होंने मनिंदर सिंह पर FBM कार्ड का इस्तेमाल किया और 1.15 करोड़ रुपये में उन्हें खरीदा। हालांकि, रिशांक को लगता है कि यह दोनों खिलाड़ी काफी सस्ते में खरीदे गए हैं। रिशांक ने इन दोनों के बारे में बात करते हुए कहा,मेरे मुताबिक फज़ल अत्राचली और मनिंदर सिंह नीलामी में कीमत काफी ऊपर जा सकती थी, लेकिन वह अपनी क्षमता के विपरीत काफी सस्ते में खरीदे गए हैं। मुझे लग रहा था कि मनिंदर 2 करोड़ रुपए की कीमत पार कर जाएंगे। इसके साथ ही फज़ल अत्राचली भी एक शानदार डिफेंडर और कप्तान हैं। ऐसे में अंततः इन दोनों खिलाड़ियों को इस कीमत पर हासिल करना बंगाल वॉरियर्स के लिए फायदे का सौदा रहा। मैं इन दोनों खिलाड़ियों को बंगाल वॉरियर्स की जर्सी में देखने के लिए बेहद उत्साहित हूं। View this post on Instagram Instagram Post