Gujarat Giants Big Announcement: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन का लीग स्टेज का अंत हो गया है और टॉप 6 टीमों ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इस बीच गुजरात जायंट्स एक बार फिर चैंपियन बनने से चूक गई और प्लेऑफ से पहले उनके सफर समाप्त हो गया है। अब टीम ने चौंकाने वाला फैसला लेते हुए बड़ा ऐलान किया है। लीग स्टेज के आखिरी दिन गुजरात जायंट्स ने ऐलान किया कि दिग्गज कोच राम मेहर सिंह का कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया है और उन्हें रिलीज कर दिया गया है। इस सीजन खराब प्रदर्शन का खामियाजा उन्हें उठाना पड़ा है और उनकी तीन सीजन के बाद टीम से छुट्टी हो गई है। गुजरात ने पोस्ट करते हुए लिखा, "एक युग का अंत। कोच राम मेहर सिंह का शुक्रिया, जिन्होंने जबरदस्त पैशन के साथ जायंट्स की टीम को बनाया।"आप गुजरात जायंट्स का पोस्ट यहां देख सकते हैं: View this post on Instagram Instagram Postराम मेहर सिंह को सबसे पहले गुजरात जायंट्स का कोच सीजन 9 में बनाया गया था और तीन सीजन में वो सिर्फ एक बार ही टीम को प्लेऑफ तक लेकर गए। सीजन 10 में वो टॉप 6 में पहुंचे थे और एलिमिनेटर में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। Pro Kabaddi League 2024 में गुजरात जायंंट्स का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा गुजरात जायंट्स से PKL के इस सीजन में काफी उम्मीद थी, लेकिन वो उम्मीद मुताबिक प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं हुए। 22 मैचों में उन्होंने सिर्फ 5 मैच जीते, 14 मैचों में उन्हें हार मिली है और 3 मुकाबले उनके टाई के जरिए समाप्त हुए। 38 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल पर उन्होंने 11वें स्थान पर फिनिश किया। बेंगलुरु बुल्स को पहले मैच में हराते हुए गुजरात जायंट्स ने शानदार शुरुआत की थी। हालांकि, इसके बाद टीम को Pro Kabaddi League 2024 में लगातार 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा और टीम के लिए आगे की राह काफी ज्यादा मुश्किल हो गई थी। उनके खराब प्रदर्शन का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बीच सीजन में कुछ मैचों के लिए उन्हें अपने कप्तान को ड्रॉप करना पड़ा था। Pro Kabaddi League के 11वें सीजन में गुजरात जायंट्स के लिए सबसे ज्यादा रेड पॉइंट्स गुमान सिंह ने हासिल किए। उन्होंने 22 मैचों में 158 रेड अंक प्राप्त किए। डिफेंस में जायंट्स के लिए जितेंदर यादव लिए, जिन्होंने 19 मैचों में 56 टैकल पॉइंट्स लिए। View this post on Instagram Instagram Post