HAR vs JAI, Head to Head: Pro Kabaddi League में हरियाणा स्टीलर्स vs जयपुर पिंक पैंथर्स में किसका पलड़ा है भारी?

Neeraj
हरियाणा स्टीलर्स vs जयपुर पिंक पैंथर्स (Photo Credit- X/@JaipurPanthers/@HaryanaSteelers)
हरियाणा स्टीलर्स vs जयपुर पिंक पैंथर्स (Photo Credit- X/@JaipurPanthers/@HaryanaSteelers)

Haryana Steelers vs Jaipur Pink Panthers Head-to-Head record: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन में 24 अक्टूबर को हरियाणा स्टीलर्स और जयपुर पिंक पैंथर्स आमने-सामने होंगे। इस सीजन जयपुर की टीम बेहतरीन लय में दिख रही है और उन्होंने अब तक खेले दोनों ही मैचों में जीत दर्ज की है। पिछले सीजन की उपविजेता रही हरियाणा के लिए सीजन की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उन्हें पहले ही मैच में हार मिली थी। अब जयपुर के खिलाफ उन्हें कठिन चुनौती मिलने वाली है।

Ad

जयपुर के लिए उनके कप्तान अर्जुन देशवाल गजब की फॉर्म में चल रहे हैं और दोनों ही मैचों में उन्होंने सुपर-10 लगाए हैं। दो मैचों में 34 प्वाइंट्स के साथ अर्जुन फिलहाल लीग के टॉप रेडर बने हुए हैं। हालांकि, इसके बावजूद जयपुर को अपने डिफेंस में बहुत सुधार करने की जरूरत है। जयपुर के पास अच्छा डिफेंस है, लेकिन अब तक खेले दोनों मैचों में उन्होंने उम्मीद के हिसाब से प्रदर्शन नहीं किया है। हरियाणा के खिलाफ मैच में जयपुर उम्मीद करेगी कि उनके डिफेंडर्स लय में वापसी करें।

Ad

हरियाणा के नए स्टार मोहम्मदरेज़ा शादलू पहले मैच में अधिक प्रभाव नहीं डाल पाए थे। शादलू ऐसे डिफेंडर हैं जिन्होंने लीग में दमदार प्रदर्शन किया है और वह वापसी करने की पूरी कोशिश करेंगे। रेडिंग में हरियाणा को अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है। सीजन के पहले मैच में विनय कुछ खास नहीं कर सके थे। शिवम पटारे भी केवल पांच प्वाइंट्स ही ले सके थे। यदि हरियाणा को वापसी करनी है तो फिर इन दो रेडर्स को लगातार प्वाइंट्स लाने होंगे।

Pro Kabaddi League में जयपुर पिंक पैंथर्स और हरियाणा स्टीलर्स के बीच हेड टू हेड आंकड़े

Pro Kabaddi League में अभी तक हरियाणा स्टीलर्स और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच कुल मिलाकर 15 मैच खेले गए हैं और इस दौरान जयपुर ने ही ज्यादातर मौकों पर जीत हासिल की है। दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबलों में जयपुर ने नौ मैच जीते हैं तो वहीं हरियाणा को केवल चार मैचों में ही जीत मिली है। दोनों टीमों के बीच दो मैच टाई रहे हैं। अब तक के आंकड़ों के हिसाब से जयपुर का पलड़ा काफी भारी दिख रहा हैं और वर्तमान सीजन के प्रदर्शन के बाद तो ये टीम और भी मजबूत दिख रही है।

मैच - 15

जयपुर पिंक पैंथर्स ने जीता - 9

हरियाणा स्टीलर्स ने जीता - 4

टाई - 2

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications