Pro Kabaddi League: हरियाणा स्टीलर्स ने कप्तान और उपकप्तान का किया ऐलान, 7 साल का सूखा खत्म करेंगे यह दो खिलाड़ी?

Pro Kabaddi League
हरियाणा स्टीलर्स का बड़ा ऐलान (Photo: Pro Kabaddi League)

Haryana Steelers announced Captain & Vice Captain PKL 11: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन के लिए हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) ने अपने कप्तान और उपकप्तान का ऐलान कर दिया है। जयदीप दहिया एक बार फिर टीम की कप्तानी करने वाले हैं, तो राहुल सेतपाल को पहली बार उपकप्तान बनाया गया है।

Ad

हरियाणा स्टीलर्स ने हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए अपने कप्तान और उपकप्तान का ऐलान किया। इस बीच टीम के हेड कोच मनप्रीत सिंह ने कहा कि सभी खिलाड़ियों को कप्तान और उपकप्तान का साथ देना होगा। उन्होंने आगे जोड़ता हुए कहा कि जो काम पिछली बार अधूरा रह गया था, वो इस बार पूरा करना है।

आप हरियाणा स्टीलर्स के पोस्ट को यहां देख सकते हैं:

Ad

आपको बता दें कि Pro Kabaddi League के पिछले सीजन में जयदीप दहिया ने मोहित नांदल के साथ मिलकर हरियाणा स्टीलर्स की कप्तानी की थी। इन दोनों के नेतृत्व में हरियाणा ने 10वें सीजन में पहली बार फाइनल खेला था, लेकिन खिताबी मैच में उन्हें पुनेरी पलटन के खिलाफ शिकस्त मिली थी। मोहित को आगामी सीजन के लिए रिलीज कर दिया गया है और इसी वजह से जयदीप अकेले कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे।

इसके अलावा राहुल सेतपाल पहली बार स्टीलर्स की उपकप्तानी करने वाले हैं। इन दोनों खिलाड़ियों के ऊपर हरियाणा स्टीलर्स का टाइटल का सूखा खत्म करने की जिम्मेदारी होने वाली है। PKL के 5वें सीजन (साल 2017) से इस लीग का हिस्सा स्टीलर्स अभी तक एक बार भी चैंपियन नहीं बन पाई है।

Pro Kabaddi League के 11वें सीजन में हरियाणा स्टीलर्स का पहला मैच कब होने वाला है?

हरियाणा स्टीलर्स PKL 11 में अपने अभियान की शुरुआत 19 अक्टूबर को करने वाली है। अपने पहले मैच में उनके सामने पिछले सीजन की विजेता पुनेरी पलटन होने वाली है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला हैदराबाद में खेला जाएगा। हरियाणा की कोशिश Pro Kabaddi League के 11वें सीजन की शुरुआत जीत के साथ करने पर होगी।

विनय, शिवम पटारे, घनश्याम मगर, विशाल टाटे जैसे खिलाड़ियों के ऊपर रेडिंग की जिम्मेदारी होने वाली है। डिफेंस में जयदीप दहिया, मोहम्मदरेज़ा शादलू, राहुल सेतपाल जैसे डिफेंडर्स के ऊपर सभी की नज़र रहेगी। स्टीलर्स को चैंपियन बनने के प्रबल दावेदार के रूप में देखा जा रहा है।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications