Haryana Steelers Captain missed PKL 11 First Match: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन का चौथा मुकाबला पुनेरी पलटन और हरियाणा स्टीलर्स के बीच खेला गया। दोनों टीमों का यह पहला मैच था और इसमें गत विजेता ने शानदार जीत दर्ज की। हरियाणा स्टीलर्स के कप्तान जयदीप दहिया यह मुकाबला नहीं खेले थे और टीम को उनकी कमी काफी ज्यादा खली। पुनेरी पलटन और हरियाणा स्टीलर्स के बीच अच्छा मुकाबला देखने को मिला था। हालांकि, पुणे ने पहले हाफ में एक बार जब बढ़त हासिल की, तो उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और स्टीलर्स को मैच में वापस नहीं आने दिया। अंत में उन्होंने यह मैच 35-25 से मैच जीता। स्टीलर्स का डिफेंस भी इस मैच में कमजोर दिखाई दिया और निश्चित तौर पर नियमित कप्तान की गैरमौजूदगी का असर देखने को मिला। View this post on Instagram Instagram PostPro Kabaddi League 2024 के चौथे मैच के बाद हरियाणा स्टीलर्स के हेड कोच मनप्रीत सिंह से जब जयदीप दहिया के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो जैसे ही ठीक हो जाएंगे उनकी वापसी होगी। इस बीच टीम की हार और अपने कप्तान को लेकर उन्होंन कहा, "यह हमारा पहला मैच था और शुरुआत अच्छी नहीं हुई। हमने कुछ ज्यादा गलतियां कर दी और पहले मैच में ऐसा हो जाता है। टीम को सेट होने में एक-दो मैच लग जाते हैं, आप पहले मैच से जीतेंगे और बिल्कुल भी गलतियां नहीं करेंगे ऐसा बहुत कम होता है। मुझे उम्मीद है कि आने वाले मैचों में हम गलतियों से सीखते हुए अच्छा प्रदर्शन करेंगे। जयदीप की तबियत ठीक नहीं है और इसी वजह से वो यह मैच नहीं खेल पाए। वो जैसे ही ठीक होंगे, टीम में वापस आ जाएंगे।"Pro Kabaddi League के 11वें सीजन में हरियाणा स्टीलर्स का अगला मैच कब और किसके खिलाफ है?हरियाणा स्टीलर्स की शुरुआत भले ही Pro Kabaddi League 2024 में अच्छी नहीं रही है, लेकिन वो जबरदस्त तरीके से वापसी करना चाहेंगे। उनका अगला मुकाबला 24 अक्टूबर को जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाफ होने वाला है। इस मैच में अभी भी काफी समय बचा हुआ है और उनका प्रयास पहले मैच में हुई गलतियों से सीखते हुए बेहतर प्रदर्शन करने पर होगी। View this post on Instagram Instagram Post