Haryana Steelers Defeated Patna Pirates PKL 11 : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के 52वें मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स ने तीन बार की चैंपियन पटना पाइरेट्स को 37-32 से हरा दिया। हरियाणा के लिए इस मैच में उनके डिफेंस ने एक बार फिर काफी जबरदस्त खेल दिखाया। राहुल सेतपाल ने हाई फाइव लगाया और मोहम्मदरेजा शादलू ने कुल मिलाकर 6 पॉइंट लिए। जबकि पटना पाइरेट्स के लिए देवांक और अयान इस मैच में उतना कुछ खास नहीं कर पाए। दोनों ही रेडर्स ने 7-7 पॉइंट हासिल किए। हालांकि रेडर्स हरियाणा के भी नहीं चले लेकिन उनके डिफेंडर्स ने उसकी भरपाई कर दी।हरियाणा स्टीलर्स के डिफेंस ने ढाया कहरपटना पाइरेट्स के लिए देवांक और अयान ने पॉइंट लाने शुरु किए लेकिन उनके सामने आज हरियाणा स्टीलर्स का डिफेंस था। इसी वजह से उनके लिए पॉइंट लाना इतना आसान नहीं था। यही वजह है कि पहले 10 मिनट के अंदर ही पटना पाइरेट्स की टीम ऑल आउट के करीब आ गई। इसके बाद टीम ऑल आउट भी हो गई और हरियाणा स्टीलर्स ने करीब दोगुने की बढ़त बना ली। पटना ने थोड़ी वापसी जरूर की लेकिन इसके बावजूद 20-14 से पहला हाफ हरियाणा स्टीलर्स के पक्ष में रहा। दोनों ही टीमों के रेडर्स पहले हाफ में कुछ खास नहीं कर पाए। हालांकि हरियाणा के डिफेंस ने जरूर बेहतर खेल दिखाया।देवांक और अयान का नहीं चला इस मैच में जादूदूसरे हाफ में भी हरियाणा स्टीलर्स की बढ़त कायम रही। पटना पाइरेट्स जैसे ही वापसी की कोशिश करती थी, हरियाणा की टीम और आगे निकल जाती थी। हरियाणा स्टीलर्स के लिए रेडर्स इस मैच में नहीं चल पा रहे थे। हालांकि उनका डिफेंस जरूर बेहतर कर रहा था और इसी वजह से वो लीड लिए हुए थे। हालांकि आधे घंटे के खेल के बाद पटना ने वापसी कर ली। उन्होंने हरियाणा स्टीलर्स को ऑल आउट के करीब धकेल दिया। इसके बाद जब मैच में 6 मिनट का समय बचा तब हरियाणा स्टीलर्स की टीम ऑल आउट हो गई और मुकाबला बराबरी पर आ गया। हालांकि इसके बाद हरियाणा स्टीलर्स ने डिफेंडर्स के दम पर एक बार फिर बढ़त बना ली।