PKL 11: हरियाणा स्टीलर्स द्वारा Pro Kabaddi League के 11वें सीजन के लिए रिटेन और रिलीज किए गए सभी खिलाड़ियों की लिस्ट 

Pro Kabaddi League
Pro Kabaddi League के 11वें सीजन में हरियाणा स्टीलर्स के ऊपर होगी सभी की नज़र (Photo: Haryana Steelers)

Haryana Steelers Retained and Released Players List: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन के लिए हरियाणा स्टीलर्स ने अपने कोर खिलाड़ियों को रिटेन किया। इसमें टीम के दोनों कप्तान, मुख्य कॉर्नर और एक अहम रेडर का नाम शामिल है। PKL 11 ऑक्शन में स्टीलर्स को कड़ी मशक्कत करनी होगी और उनके लिए चुनौती आसान नहीं होने वाली है।

Ad

पिछले सीजन की फाइनलिस्ट ने Pro Kabaddi League के 11वें सीजन के लिए 9 खिलाड़ियों को रिटेन किया। इसमें 4 न्यू यंग प्लेयर्स, 3 यंग प्लेयर्स और दो एलीट प्लेयर्स शामिल हैं। जयदीप, मोहित, राहुल, विनय एक बार फिर स्टीलर्स के लिए ही खेलने वाले हैं। इसके अलावा उन्होंने सिद्धार्थ देसाई, चंंद्रन रंजीत, आशीष नरवाल जैसे खिलाड़ियों को रिलीज करने का फैसला लिया। इस आर्टिकल के माध्यम हम आपको हरियाणा स्टीलर्स द्वारा रिटेन और रिलीज किए गए प्लेयर्स के बारे में बताने वाले हैं।

Ad

Pro Kabaddi League के 11वें सीजन के हरियाणा स्टीलर्स द्वारा रिटेन और रिलीज किए गए सभी खिलाड़ियों की लिस्ट?

-) Elite Retained Players

राहुल सेतपाल और घनश्याम मगर।

-) Retained Young Players

जयदीप दहिया, मोहित नांदल और विनय।

-) Existing New Young Players

जयसूर्या, हरदीप, शिवम पटारे और विशाल टाटे।

हरियाणा स्टीलर्स द्वारा Pro Kabaddi League के 11वें सीजन के लिए रिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट:

सिद्धार्थ देसाई, चंद्रन रंजीत, आशीष नरवाल, मोहित खालेर, नवीन, हिमांशु चौधरी, सनी, रविंद्र चौहान, के प्रपंजन, मोनू, हसन बलबूल और हर्ष।

Ad

आपको बता दें कि PKL 10 में हरियाणा स्टीलर्स ने अभी तक का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और पहली बार फाइनल में पहुंचने में कामयाब हुए। खिताबी मुकाबले में उन्हें पुनेरी पलटन के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था और वो चैंपियन बनने से चूक गए थे। पिछले सीजन अच्छा करने वाले खिलाड़ियों के ऊपर हरियाणा स्टीलर्स ने एक बार फिर विश्वास जताया है।

हालांकि, ऑक्शन में मनप्रीत सिंह के सामने अपने रेडिंग विभाग को मजबूत करने की चुनौती होने वाली है, तो इसके साथ ही उन्हें बैकअप भी तैयार करना है। उन्हें अभी भी राहुल सेतपाल का साथ देने के लिए अच्छे कॉर्नर की तलाश है और देखना होगा कि वो रिलीज किए गए किसी खिलाड़ी को वापस खरीदते हैं या नहीं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications