भारतीय टीम ने रचा इतिहास, ईरान को हराकर 5वीं बार जीता एशियन कबड्डी चैंपियनशिप का खिताब

भारतीय टीम ने रचा इतिहास (Photo Credit - Instagram/kabaddi_360)
भारतीय टीम ने रचा इतिहास (Photo Credit - Instagram/kabaddi_360)

Asian Women's Kabaddi Championship : भारतीय महिला कबड्डी टीम ने वुमेंस डे के मौके पर सभी खेल प्रेमियों को एक बेहतरीन तोहफा दिया है। भारतीय टीम ने एशियन वुमेंस कबड्डी चैंपियनशिप का टाइटल अपने नाम कर लिया है। टीम इंडिया ने फाइनल मुकाबले में ईरान की टीम को हराया और इतिहास रच दिया। भारत ने ईरान को 32-35 के अंतर से मात दी। इसके साथ ही टीम इंडिया ने 5 बार एशियन वुमेंस कबड्डी चैंपियनशिप का टाइटल जीतने का रिकॉर्ड बना दिया है। भारतीय टीम ने सबसे ज्यादा बार इस टाइटल को जीता है।

Ad

भारतीय टीम ने अपने पहले मुकाबले में बांग्लादेश को बुरी तरह हराया था। टीम ने बांग्लादेश को 64-23 के अंतर से मात दी थी। जबकि थाइलैंड की टीम ने अपने पहले मुकाबले में मलेशिया को 45-24 से हराया था। वहीं ईरान ने इराक को 58-13 से बुरी तरह रौंद दिया था। इसके बाद भारतीय महिला टीम ने अपने दूसरे मुकाबले में थाइलैंड को 76-21 के अंतर से बुरी तरह हराया। बांग्लादेश ने मलेशिया को 52-12 और नेपाल ने ईराक को 68-6 के अंतर से हरा दिया था।

भारतीय टीम ने आसानी से ईरान को मात देकर जीता खिताब

भारत और नेपाल के बीच पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया था। जबकि दूसरा सेमीफाइनल मैच ईरान और बांग्लादेश के बीच हुआ था। टीम इंडिया को अपना सेमीफाइनल मुकाबला जीतने में कोई भी दिक्कत नहीं हुई थी। भारतीय महिला टीम ने बेहद आसानी के साथ नेपाल को 56-18 के अंतर से हरा दिया था। जबकि ईरान ने दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में बांग्लादेश को बेहद आसानी के साथ 41-18 से हरा दिया। इसके बाद भारत और ईरान के बीच फाइनल मैच हुआ जिसमें टीम इंडिया ने जबरदस्त जीत हासिल करते हुए खिताब पर कब्जा जमाया।

Ad

1 जून से होगा महिला कबड्डी वर्ल्ड कप का आयोजन

कबड्डी फैंस के लिए एक और अच्छी खबर सामने आई है। दूसरे महिला कबड्डी वर्ल्ड कप का ऐलान हो गया है। इस बार यह टूर्नामेंट 1 जून से लेकर 13 जून तक राजगीर बिहार में खेला जाएगा। एशियन कबड्डी चैंपियनशिप का टाइटल जीतने के बाद टीम इंडिया की निगाहें इस कबड्डी वर्ल्ड कप को भी अपने नाम करने पर रहेंगी। भारतीय टीम खिताब जीतने की प्रबल दावेदार रहेगी।

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications