जयपुर पिंक पैंथर्स की युवा टीम ने दोहराया Pro Kabaddi League 2014 का इतिहास, योद्धाज को फाइनल में हराकर बने चैंपियन

जयपुर की टीम ने रचा इतिहास (Photo Credit - Instagram/jaipur_pinkpanthers)
जयपुर की टीम ने रचा इतिहास (Photo Credit - Instagram/jaipur_pinkpanthers)

Jaipur Pink Cubs Won Yuva All Stars Championship : प्रो कबड्डी लीग में जयपुर पिंक पैंथर्स फ्रेंचाइजी की युवा टीम जयपुर पिंक कब्स ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। इस टीम ने युवा ऑल स्टार्स चैंपियनशिप का टाइटल अपने नाम कर लिया है। जिस तरह जयपुर पिंक पैंथर्स ने साल 2014 में अपने पहले ही प्रयास में प्रो कबड्डी लीग का टाइटल जीता था। उसी तरह उनकी युवा टीम ने भी अपनी पहली ही कोशिश में युवा ऑल स्टार्स चैंपियनशिप को अपने नाम कर लिया है।

Ad

जयपुर और योद्धाज के बीच हुआ जबरदस्त फाइनल मुकाबला

युवा ऑल स्टार्स चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला जयपुर पिंक कब्स और युवा योद्धाज के बीच हुआ। दोनों ही टीमों में कई जबरदस्त खिलाड़ी थे और इसी वजह से मैच भी काफी शानदार हुआ। आखिर में जयपुर ने 35-29 के अंतर से योद्धाज को हरा दिया। जयपुर पिंक कब्स की तरफ से अनिल ने रेडिंग में जबरदस्त प्रदर्शन किया और अकेले 18 पॉइंट्स लिए। जबकि डिफेंस में साहिल देशवाल ने 3 टैकल पॉइंट्स लिए। वहीं योद्धाज की तरफ से शिवम सिंह ने सुपर-10 लगाया और अनिल कुमार ने 9 रेड पॉइंट्स लिए।

Ad

जयपुर पिंक कब्स के दिपांशु खत्री को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। उन्होंने 17 मैच खेले थे और इस दौरान 49 टैकल पॉइंट्स हासिल किए थे और चार हाई फाइव भी लगाए थे। रेडर ऑफ द टूर्नामेंट शिवम सिंह को चुना गया। उन्होंने 21 मैचों में 231 रेड पॉइंट्स हासिल किए थे। जबकि संदीप सिंह को डिफेंडर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया जिन्होंने 18 मुकाबले में 74 टैकल पॉइंट्स हासिल किए थे।

6 मार्च को हुआ था टूर्नामेंट का आगाज

युवा ऑल स्टार्स चैंपियनशिप 2025 की अगर बात करें तो इसका आगाज 6 मार्च को हुआ था। कुल मिलाकर 12 टीमों ने टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था। दिसंबर 2024 और जनवरी 2025 में युवा कबड्डी सीरीज का 11वां संस्करण हुआ था। इसमें से 6 टीमों ने आगामी युवा ऑल स्टार्स चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया था। इस तरह करीब एक महीने तक युवा कबड्डी खिलाड़ियों के बीच धमाकेदार मुकाबले खेले गए। अब इस टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्लेयर्स को प्रो कबड्डी लीग में भी मौका मिल सकता है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications