Arjun Deshwal Special Double Century PKL 11 : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन का 56वां मैच जयपुर पिंक पैंथर्स और गुजरात जायंट्स के बीच खेला गया। इस मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स ने गुजरात को 32-24 के अंतर से हरा दिया। जयपुर के लिए इस मुकाबले में कप्तान अर्जुन देशवाल ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और 9 पॉइंट लिए। इसके साथ ही उन्होंने एकसाथ दो बड़े रिकॉर्ड पीकेएल में बना दिए। अर्जुन देशवाल ने ना केवल प्रो कबड्डी लीग 2024 में अपने 100 रेड पॉइंट पूरे किए बल्कि पीकेएल में अपना 100वां मैच भी खेला। उन्होंने इस तरह एक ही मैच में खास डबल सेंचुरी लगा दी।अर्जुन देशवाल ने Pro Kabaddi League 2024 में पूरे किए 100 रेड पॉइंटअर्जुन देशवाल जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाफ अपने पीकेएल करियर का 100वां मैच खेलने के लिए उतरे। उन्होंने इस दौरान 9 पॉइंट लेकर इस सीजन अपने 100 रेड पॉइंट पूरे कर लिए। अर्जुन देशवाल को इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए 9 ही पॉइंट चाहिए थे और उन्होंने इस सीजन के अपने 9वें मैच में 9 पॉइंट लेकर 100 रेड पॉइंट का आंकड़ा हासिल किया। वो प्रो कबड्डी लीग 2024 में 100 रेड पॉइंट हासिल करने वाले मात्र तीसरे रेडर बने। ओवरऑल संजू सैमसन के पीकेएल करियर का यह 100वां मैच था। वो अभी तक कुल मिलाकर 100 मैच में 1053 पॉइंट्स हासिल कर चुके हैं। उन्होंने इसी सीजन 1000 रेड पॉइंट्स का आंकड़ा हासिल किया था। View this post on Instagram Instagram Postजयपुर पिंक पैंथर्स की टीम कर रही है शानदार प्रदर्शनअर्जुन देशवाल पिछले दो सीजन से पीकेएल में सबसे ज्यादा रेड पॉइंट लेने वाले खिलाड़ी रहे हैं और इस सीजन भी काफी शानदार खेल दिखा रहे हैं। उनके बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से ही जयपुर पिंक पैंथर्स इस सीजन प्लेऑफ में जाने की दावेदार लग रही है। जयपुर पिंक पैंथर्स ने अभी तक 9 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें 5 मुकाबलों में जीत मिली है और 3 मैच में हार का सामना करना पड़ा है। जबकि एक मुकाबला टाई रहा है। अंक तालिका में जयपुर की टीम इस वक्त पांचवें पायदान पर है।आपको बता दें कि जयपुर पिंक पैंथर्स पीकेएल इतिहास की दूसरी सबसे सफल टीम है। इस टीम ने अभी तक दो बार ट्रॉफी जीती है और इस सीजन वो तीसरी बार इसे अपने नाम करना चाहेंगे।