Jaipur Pink Panthers Retain and Released Players List: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) का खिताब जीत चुकी जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers) ने PKL 11 के लिए अपने कोर को रिटेन किया है। इसमें स्टार रेडर अर्जुन देशवाल और युवा डिफेंडर अंकुश का नाम शामिल है। PKL 11 के लिए जयपुर ने एक न्यू यंग प्लेयर, दो एलीट खिलाड़ी और दो यंग खिलाड़ियों को रिटेन किया है। इसके अलावा पहले और 9वें सीजन की विजेता ने सभी को चौंकाते हुए अपने कप्तान सुनील कुमार को रिलीज करने का फैसला लिया। सुनील की कप्तानी में पिंक पैंथर्स ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था और इस बात की उम्मीद किसी ने नहीं की थी कि उन्हें Pro Kabaddi League के 11वें सीजन के लिए रिटेन नहीं किया जाएगा।सुनील के अलावा दिग्गज खिलाड़ी राहुल चौधरी को भी रिटेन नहीं किया गया है। शोमैन एक बार फिर ऑक्शन का हिस्सा बनते हुए दिखाई देंगे। खैर, बिना किसी देरी के नज़र डालते हैं PKL 11 के लिए रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट पर:Pro Kabaddi League के 11वें सीजन के लिए जयपुर पिंक पैंथर्स ने किन खिलाड़ियों को रिटेन किया?-) Elite Retained Playersअर्जुन देशवाल और रेज़ा मीरबघेरी-) Retained Young Playersअंकुश राठी और अभिषेक केएस।-) Existing New Young Playersअभिजीत मलिक। View this post on Instagram Instagram Postजयपुर पिंक पैंथर्स द्वारा Pro Kabaddi League के 11वें सीजन के लिए रिलीज किए गए सभी खिलाड़ियों की लिस्ट:राहुल चौधरी, साहुल कुमार, सुनील मलिक, समित मलिक, लकी शर्मा, वी अजीत कुमार, भवानी राजपूत, लविश, देवांक, नवनीत, मोहम्मद मलेकी, आशीष और शशांक बी।आपको बता दें कि जयपुर पिंक पैंथर्स ने Pro Kabaddi के 10वें सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया था और टॉप 2 में रहते हुए सीधे सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। हालांकि, सेमीफाइनल में जयपुर को हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ रोमांचक मैच में हार मिली थी और वो फाइनल में जगह बनाने से चूक गए थे।जयपुर ने आगामी सीजन के लिए अपने ज्यादातर डिफेंडर्स को रिटेन कर लिया है और इसके साथ ही अर्जुन देशवाल भी जलवा दिखाने के लिए बेकरार होंगे। देखना होगा कि 15 और 16 अगस्त होने वाले ऑक्शन में जयपुर कौन-कौन से खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करने का प्रयास करती है। View this post on Instagram Instagram Post